Jio ने पेश किए तीन दमदार पोस्टपेड रिचार्ज प्लान, जियोफाई यूजर्स को मिलेगा लाभ
Rs 249, Rs 299, Rs 349 की कीमत में आए हैं Jio के तीन नए प्लान
ये पोस्टपेड प्लान आए हैं जियोफाई यूजर्स के लिए
Jio के इन प्लांस के साथ मिल रहा है फ्री पोर्टेबल हॉटस्पॉट डिवाइस
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहक अब बिना 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदे ही तीन नए मंथली रीचार्ज प्लांस एंजॉय कर सकते हैं। ये प्लांस अलग-अलग डाटा लिमिट के साथ आते हैं। बेस प्लान की कीमत Rs 249 है जिसमें 30GB डाटा मिलता है जबकि दो अन्य प्लांस 40GB और 50GB डाटा ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo का Rs 19,000 वाला फोन Rs 15,000 से भी कम में बेच रहा है Flipkart, देखें ऑफर
Jio के तीन नए प्लांस बिज़नेस और एंटरप्राइस ग्राहकों के लिए हैं जो एक महीने की वैधता और लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं। प्लान में वॉयस या SMS का लाभ नहीं मिलता है। ग्राहक इन प्लांस के साथ JioFi पोर्टेबल डिवाइस को फ्री में पा सकते हैं।
Rs 249 पोस्टपेड रिचार्ज प्लान 30GB डाटा और एक महीने की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा, Rs 299 के पोस्टपेड प्लान में 40GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, Rs 349 के प्लान में 50GB डाटा मिलता है। तीनों प्लांस 1 महीने की वैधता के साथ आते हैं। मंथली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है।
तीन नए पोस्टपेड प्लांस Rs 249, Rs 299 और Rs 349 की कीमत में आए हैं और रिटर्न या यूजर बेसिस पर फ्री 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: फ्री के दाम में मिल रहा Mini Refrigerator, ढाई हजार से भी कम है कीमत, इनके फायदे खरीदने पर कर देंगे मजबूर
नया 4G वायरलेस हॉटस्पॉट नेनों सिम के साथ आता है और यूजर्स को 6 घंटे तक की सर्फिंग ऑफर करता है वो भी 150Mbps के साथ। आप इसमें बिल्ट-इन माइक्रो-USB पोर्ट के ज़रिए इसे एक साथ 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। डिवाइस का मेजरमेंट 85x55x16mm है और इसे 2,300mAh बैटरी दी गई है।