मुकेश अंबामी की रिलायंस जियो कंपनी ने इस साल जुलाई में अपनी किफायती इंटरनेट-सक्षम 4G फोन सीरीज JioBharat को लॉन्च किया था। अब टेल्को ने एक नया 4G फोन लॉन्च करके अपनी सीरीज को और बढ़ा लिया है। कंपनी ने भारत में JioBharat B1 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। यह इस सीरीज का तीसरा फोन है क्योंकि कंपनी JioBharat V2 और K1 Karbonn फोन्स को पहले ही पेश कर चुकी है। नया 4G फोन कीमत के साथ जियो वेबसाइट पर लिस्टेड है।
यह भी पढ़ें: Great Indian Festival Sale लाई धमाकेदार Offer! किफायती लैपटॉप मिल रहे और भी सस्ते, देखें डील | Tech News
जियो का यह नया फोन 1299 रुपए की कीमत में आया है। इसे केवल एक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन Amazon.in से खरीद सकते हैं।
जियो भारत बी1 एक ग्लॉसी और मैट फिनिश डिजाइन के साथ आता है। इसके रियर पैनल पर Jio लोगो और एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 2.4-इंच डिस्प्ले और एक अल्फान्यूमेरिक कीपैड मिल रहा है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि यह 4G फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा नया JioBharat फोन JioPay सपोर्ट के साथ आता है जिसकी मदद से यूजर्स UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह फोन FM रेडियो सपोर्ट भी ऑफर करता है। इस 4G डिवाइस पर ग्राहक JioCinema और JioSaavn ऐप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। यह 2000mAh बैटरी से पॉवर लेता है।
टेलिकॉम ऑपरेटर ने एक्सक्लूसिव JioBharat डेटा प्लांस भी लॉन्च किए हैं। इन फोन्स के लिए दो प्लांस उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमश: 123 रुपए और 1234 रुपए रखी गई है। पहले वाला प्लांस यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डेटा ऑफर करता है। वहीं दूसरा प्लान एक सालाना सब्स्क्रिप्शन है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 168GB डेटा मिलता है।