Jio 5G Phone की लॉन्च डेट और कीमत जानें, देखें कैसा होगा फोन का डिजाइन
रिलायंस जियो जल्द ही अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Jio इस महीने के अंत में कंपनी की AGM (वार्षिक आम बैठक) में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
इसके पहले कंपनी ने पिछले साल अपने JioPhone Next को बेहद ही कम कीमत में पेश किया था।
रिलायंस जियो जल्द ही अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Jio इस महीने के अंत में कंपनी की AGM (वार्षिक आम बैठक) में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको क्या मिलने वाला है और इस ईवेंट के दौरान कंपनी अन्य कौन सी घोषणाएँ कर सकती है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी पिछले साल ही कंपनी ने अपने एक धांसू फोन यानि JioPhone Next को पेश किया था। इस फोन के बाद कंपनी लंबे समय के बाद कोई फोन लॉन्च करने जा रही है। Jio 5G फोन के अलावा, टेलीकॉम ऑपरेटर से कम से कम कुछ चुनिंदा शहरों या क्षेत्रों में अपनी सुपरफास्ट 5G सेवा को भी पेश कर सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर और 5G सेवा को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के कलाकारों ने साझा की दिल्ली से जुड़ी यादें
Jio 5G फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और स्पेक्स को लेकर जानकारी सामने आना शुरू हो गई है। अफवाहें बताती हैं कि Jio Google के साथ मिलकर किफायती 5G फोन बनाएगा। फिर से, JioPhone नेक्स्ट की तरह, Jio 5G फोन को प्रगतिओएस पर पेश किया जा सकता है। आइए अब जानते है कि आखिर किस कीमत में और कैसे स्पेक्स के साथ आ सकता है Jio 5G Phone।
Jio 5G Phone के अनुमानित स्पेक्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो 5जी फोन में एचडी+ क्वालिटी के साथ 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन होगी। कहा जा रहा है कि पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाला है। एंड्रॉइड सेंट्रल की एक रिपोर्ट बताती है कि आगामी Jio 5G फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 32GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज होने की भी जानकारी मिल रही है। यह प्रगतिओएस पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें आपको जियो ऐप्स के साथ-साथ Google Play की सेवाओं का भी लाभ मिलेगा।
यह अनुमान है कि आगामी Jio 5G फोन में पिछले मॉडल के जैसे ही स्पेक्स हो सकते हैं। इसके अलावा, Jio 5G फोन में – ऑलवेज-ऑन गूगल असिस्टेंट, रीड-अलाउड टेक्स्ट, गूगल लेंस के जरिए इंस्टेंट ट्रांसलेशन और गूगल ट्रांसलेट जैसी अन्य चीजें शामिल होने की संभावना है। स्मार्टफोन को कम से कम 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस किया जा सकता है। Jio 5G फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सपोर्ट मिल सकती है, जो अपने आप में काफी बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रोलक्स ने भारत में एयर प्यूरीफायर की नई रेंज लॉन्च की
ऐसा भी माना जा रहा है कि Jio 5G फोन एक डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आने वाला है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होने की संभावना है। फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है।
भारत में Jio 5G फोन की संभावित कीमत
भारत में Jio 5G फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। असल में ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कंपनी आक्रामक कीमतों पर अपनी सेवाएं देती आ रही है। JioPhone नेक्स्ट को 2021 में 6,499 रुपये की रीटेल कीमत पर पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें: 50MP धांसू कैमरा और HD Screen के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y22s स्मार्टफोन, देखें क्या है कीमत
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile