यह भारी डिस्काउंट सिर्फ कल रात 12 बजे तक के लिए ही है.
अगर आप काफी दिनों से एक नया ब्रांडेड हेडफ़ोन सस्ते में खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल हर्मन की साइट पर JBL हेडफोंस पर काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यह भारी डिस्काउंट सिर्फ कल रात 12 बजे तक के लिए ही है. तो चलिए एक नज़र डाल लीजिये इन हेडफोंस पर…
इस इन इयर हेडफोंस की कीमत वैसे तो Rs. 1299 है, लेकिन फ़िलहाल यह सिर्फ Rs. 749 की कीमत में मिल रहे हैं. इन पर 42% का डिस्काउंट मिल रहा है. यह माइक के साथ आता है. इसके साथ तीन इयर टिप्स मिलते हैं. यह एंड्राइड और iOS दोनों तरह की डिवाइसेस के साथ काम करता है.
वैसे तो इस हेडफ़ोन की कीमत Rs. 2,999 बताई गई है साइट पर लेकिन यह फ़िलहाल Rs. 899 की कीमत में मिल रहा है. इस पर 70% का डिस्काउंट मिल रहा है. यह हल्का है और इसमें सेल्फ-एडजस्ट इयर -कप्स मिलते हैं. इसमें 3.5mm गोल्ड प्लेटेड कनेक्टर दिए गए हैं ताकि हाई क्वालिटी म्यूजिक मिले.
इस पोर्टेबल स्पीकर पर 15% का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ Rs. 2299 की कीमत में मिल रहा है, वैसे इसकी कीमत Rs. 2699 है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है- ब्लैक, ब्लू और रेड. इसका प्लेबैक टाइम 5 घंटों का है. यह स्पीकर इको और नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आता है.
इस पर 18% का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ Rs. 3299 में आपका हो जयेगा, वैसे इसकी कीमत Rs. 3999 है. यह कई रंगों में उपलब्ध है.इसे IPX-7 रेटिंग मिली है.