यह भी है कि इस आईफोन में यूएसबी टाइप-C भी एड की जा सकती है.
जापान की न्यूज एजेंसी Nikkei के रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन इस साल तीन वैरिएंट लॉन्च करेगा. इनमें दो वैरिएंट आईफोन 7 और आईफोन 7 प्सल के लिए अपडेट होंगे. इसके अलावा एप्पल आईफोन 8 लॉन्च करेगा. खबर के मुताबिक आई फोन 8 में एज-टु-एज डिस्प्ले होगा. माना जा रहा है कि आईफोन 8 में एप्पल का होम बटन की जगह फंक्शनल एरिया होगा. रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन 8 में 5.8 इंच डिस्प्ले होगा.
आईफोन 8 दो कंफिग्रेशन में उपलब्ध होगा. एक में LCD डिस्पले मौजूद होगा और दूसरे में OLED डिस्प्ले मौजूद होगा. 5.8 इंच की इस स्क्रीन में 5.1 इंच स्क्रीन ही यूजेबल होगी जबकि बाकी स्क्रीन में वर्चुअल बटन और फोन के बाकी कंट्रोल बटन होंगे.
खबर यह भी है कि इस आईफोन में यूएसबी टाइप-C भी एड की जा सकती है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि यह सिर्फ आईफोन 8 के लिए होगा या अन्य वैरिएंट्स के लिए भी होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा.
एप्पल की इस नई डिवाइस में 3D फ्रंट कैमरा होगा. इससे 3D गेमिंग की जा सकेगी. इन सब फीचर्स के चलते माना जा रहा है कि आईफोन 8 की कीमत करीब $1000 होगी जो कि आईफोन 7 की अपेक्षा काफी ज्यादा है. खबर यह भी है कि ये तीनों डिवाइस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेंगी.