आईवूमी ने 2 नए किफायती स्मार्टफोन उतारे

आईवूमी ने 2 नए किफायती स्मार्टफोन उतारे
HIGHLIGHTS

डुअल कैमरे से लैस है दोनों स्मार्टफोंस

चीन की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईवूमी ने मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की दूसरी सीरीज 'आई1' और 'आई1एस' उतारे, जो ड्यूअल कैमरे के साथ हैं और इनकी कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 7,499 रुपये रखी गई है।

'आई1' और 'आई1एस' में क्रमश: दो जीबी रैम और 16 जीबी रोम और तीन जीबी रैम और 32 जीबी रोम है। दोनों ही फोन की मेमोरी को मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

दोनों ही डिवाइस की स्क्रीन 5.45 इंच (13.84 सेमी) की है, जो एचडी इंफिनिटी एड डिस्प्ले (18:9 स्क्रीन रेशियो) के साथ है। आईवूमि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने एक बयान में कहा, "हम 'आई1' और 'आई1एस' को अपने दूसरे फ्लैगशिप सीरीज के रूप में लांच करते हुए अत्यधिक उत्साहित हैं।"

इन डिवाइसों में 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का ड्यूअल पिछला कैमरा सॉफ्ट फ्लैश के साथ है, तथा सेल्फी कैमरा आठ मेगापिक्सल का है। फ्लिपकार्ट दोनों डिवाइसों की पहली सेल 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे लगाएगी। लांच ऑफर के तहत यह फोन 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo