iVoomi iV505 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3000mAh बैटरी और 4G VoLTE से लैस
इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
iVoomi iV505 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,999 है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज से ख़रीदा जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. यह 5-इंच की QHD IPS डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE सपोर्ट और माइक्रो-USB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसका साइज़ 9.8mm है और इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.