यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्ल्यूज पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध है.
चाइना की फोन निर्माता कंपनी iVoomi ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना पहला फोन iVOOMi iV505 लॉन्च किया था. अब इस कंपनी ने एक और हैंडसेट भारतीय बाजार में उतारा है.
iVoomi iV SMART 4G में 4 इंच WVGA 480 x 854p डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और Mali 400 GPU मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 512MB है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 4GB है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल है. इस हैंडसेट में फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है. इस फोन की कीमत Rs.2,799 है.
इस डिवाइस में G सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेसर भी मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4G VoLTE, GPS, WiFi, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और FM रेडियो भी मौजूद है. इससे पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन में 5 इंच IPS डिस्प्ले मौजूद था.
iVOOMi iV505 एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 8GB है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद है जो फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में रियर और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.