आईवूमी लाया ‘सब के लिए नॉच’ अपने नए स्मार्टफोन- Z1 के साथ

Updated on 09-Oct-2018
HIGHLIGHTS

पहला नॉच डिस्प्ले स्मार्टफोन महज 6,000 रुपये से भी कम की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध।

अपनी किफायती पेशकश के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में खासी पहचान बना चुके आईवूमी ब्रांड ने आज अपना पहला ‘नॉच डिस्प्ले’  स्मार्टफोन आईवूमी Z1 पेश किया। फ्लिपकार्ट पर विशेष रूप से उपलब्ध इस स्मार्टफोन में 5.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 19:9 रेश्यो जैसी विशेषताएं हैं। Flipkart.com पर पहले से ही उपस्थिति दर्ज करा चुका यह फोन 11 अक्तूबर 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। आश्चर्यजनक फीचर्स से लैस इस फोन की असल कीमत 6,999 रुपये है जो एक सीमित अवधि के लिए 6,499 रुपये के विशेष मूल्य पर उपलब्ध होगा। यानी कि "Flipkart बिग बिलियन डेज सेल" के तहत 11 से 14 अक्तूबर 2018 के दौरान यह फोन इसी विशेष कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा खरीदारों को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी तत्काल कैशबैक सुविधा मिलेगा और इस लिहाज से यह फोन 5,981 रुपये की आकर्षक कीमत पर ही मिल जाएगा।

ग्राहकों की खुशी बढ़ाने के लिए आईवूमी ने ‘‘जियो फुटबॉल ऑफर”  के लिए रिलायंस जियो के साथ गठजोड़ किया है जहां खरीदारों को जियो कनेक्शन के साथ 198 या 299 रुपये के प्रीपेड पैक के रिचार्ज पर 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। 

इसका नॉच डिस्प्ले उपभोक्ताओं को फ्री-फ्लोइंग स्क्रीन इंटरफेस देता है। यह फोन कॉम्पैक्ट है और स्मार्टफोन का कर्व डिजाइन स्पष्ट रूप से फुल व्यू डिस्प्ले देता है जिसमें 1498*720 पिक्सल रिजोल्यूशन है। फोटाग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतरीन इस स्मार्टफोन में 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, सोनी सेंसर और कम रोशनी में भी फोटोग्राफी के लिए एक सॉफ्ट फ्लैश मौजूद है। वहीं, इसका फ्रंट-फेसिंग कैमरा 4पी लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल से लैस है। यह स्मार्टफोन शानदार सॉफ्टवेयर क्षमताओं से लैस है जिस वजह से पोट्रेट मोड, टाइम लैप्स, 6 लेवल ब्यूटी मोड, फेस क्यूट, बोके मोड, एआई कैमरा, प्रोफेशनल मोड, हाई-डायनामिक रेंज और पैनोरमा जैसे कैमरे से जुड़े कई अतिरिक्त फीचर्स के अलावा फोटो के अलग-अलग इफेक्ट देने में यह सक्षम होता है। इस मोबाइल फोन को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इस स्मार्टफोन में 2800 एमएएच बैटरी लगी है और यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ एमटीके 6739 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ शीर्ष स्मार्टमी ओएस 3.0 के एंड्रायड 8.1 ओरियो पर संचालित होता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम पावर- पैक्ड शानदार और भविष्य की विशेषताओं और सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका एआई-सक्षम स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम ऐप्स और बैकग्राउंड फंक्शंस को प्रबंधित करने के लिए उपभोक्ताओं की कार्यशैली का आकलन करते हुए स्मार्टफोन के बैटरी परफॉरमेंस के अनुकूल रखा गया है।  आईवूमी Z1 में फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर है जिससे यह डिवाइस फ्रंट-फेसिंग कैमरे का इस्तेमाल करते हुए अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई है। 

इस मौके पर आईवूमी इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी बताते हैं, “अपने ज्यादातर ग्राहकों से बातचीत में हमने पाया है कि टीयर 2, 3 और 4 शहरों में भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच भी ‘नॉच’ एक प्रचलित शब्द बन गया है। हर कोई किसी भी कीमत पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पाना चाहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस फेस्टिवल सीजन में हमने अपने ग्राहकों को विजुअल ट्रीट देने का फैसला किया है। आईवूमी भारत के लोगों के लिए पूरी तत्परता से टेक्नोलॉजी विकसित करने की दिशा में काम कर रही है और आईवूमी Z1 की पेशकश इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है।” 

2जीबी रैम और 16जीबी रोम के साथ-साथ माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक की विस्तारित मेमोरी वाला यह स्मार्टफोन 3 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है- क्लासिक ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और ओशन ब्लू। आईवूमी Z1 डुएल सिम वाला स्मार्टफोन है जिसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी, 3जी तथा 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवक्र्स द्वारा इस्तेमाल होने वाले बैंड 40 के लिए सपोर्ट के साथ) जैसे अन्य कनेक्टिविटी विकल्प भी मौजूद हैं।

 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :