Redmi-Realme को पटखनी देने बाजार में आया केवल 5,999 रुपये वाला स्मार्टफोन, फीचर्स भी एकदम झक्कास!

Updated on 09-Jan-2025
HIGHLIGHTS

itel ने इंडिया के बाजार में अपने नए फोन को लॉन्च कर दिया है।

itel का यह फोन मात्र 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।

itel के फोन को खरीदने के लिए आपको Amazon India का रुख करना होगा।

itel देश की एक जानी मानी बजट स्मार्टफोन कंपनी है। इस कंपनी ने यूं तो बाजार में कई अन्य फोन्स को भी लॉन्च किया है, हालांकि, एक नए फोन के तौर पर कंपनी ने अपने itel ZENO 10 को लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री-लेवल फोन है। इसे कई दमदार फीचर और स्पेक्स के साथ लौंछन किया गया है, फोन की शुरुआती कीमत इंडिया के बाजार में केवल और केवल 5,999 रुपये है। इसका मतलब है कि आपको यह फोन कम प्राइस में ही अच्छे फीचर्स के साथ मिल जाता है।

हालांकि, itel का यह फोन सस्ता है लेकिन इसके स्पेक्स इसे एक अच्छे फोन में तब्दील कर दें रहे हैं। ZENO 10 को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम प्राइस में एक दमदार फोन खरीदने का इंतज़ार करते रहते हैं। इस फोन में आपको परफॉरमेंस और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी का वादा भी दिया जा रहा है। आइए जानते है कि आखिर फोन के अन्य स्पेक्स और फीचर कैसे हैं, इसके पहले फोन के प्राइस पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: ढोंगी बाबाओं की करतूत दिखाती ये फिल्म/वेब सीरीज भूल कर ही न करें मिस, Aashram 4 से पहले इन OTT पर देख डालें

itel ZENO 10 का प्राइस और लॉन्च ऑफर

itel ZENO 10 समर फोन को इंडिया के बाजार में दो अलग अलग स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है। आप फोन को 3GB और 4GB रैम ऑप्शन में खरीद सकते हैं। अगर आप फोन के 3GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदते हैं तो यह 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर आप 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदते हैं तो आपको यह फोन 6,499 रुपये में मिल जाने वाला है।

itel के इस फोन को कंपनी Amazon India के माध्यम से सेल किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन की खरीद पर आपको 500 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जाने वाला है। यह डिस्काउंट कई बैंकों के कार्ड्स के साथ मिल रहा है। फोन को आप दो अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह फोन ओपल पर्पल और फैंटम क्रिस्टल कलर में खरीद सकते हैं।

itel ZENO 10 के स्पेक्स और फीचर कैसे हैं?

itel ZENO 10 स्मार्टफोन को Octa-Core प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको स्मूद परफॉरमेंस मिलती है, जिसके माध्यम से आप फोन पर अपने रोजमर्रा के कामों को कर सकते हैं। इस फोन में 4GB तक की रैम और 64GB स्टॉरिज मिलती है। आप रैम को 8GB तक अलग से बढ़ा सकते हैं। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में आपको चार्जिंग के लिए USB Type C Port मिल रहा है।

itel के इस फोन में आपको एक 6.56-इंच की HD+ IPS LCD दस्पले मिलती है। यह एक बड़ी स्क्रीन है। इस स्क्रीन पर 60Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है, फोन की डिस्प्ले पर आपको एक Dynamic Bar मिलता है। इसमें आपको फोन के नोटिफिकेशन आदि दिखेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक ड्यूल AI कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का प्राइमेरी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने एंड्रॉयड 14 गो एडीशन पर लॉन्च किया गया है।

यह एक बेहतरीन बहत फोन है, इसमें फेस अनलॉक के साथ साथ एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 4G LTE, WiFi, Bluetooth और यूएसबी टाइप C पोर्ट का एक्सेस मिलता है। इस समय इतने कम प्राइस में इसे एक बढ़िया फोन के तौर पर देखा जा सकता है। अगर आपको अपने डेली के कामों के लिए एक स्मार्टफोन चाहिए तो यह आपके लिए लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date; बॉबी देओल की लेटेस्ट सीरीज देखने के लिए ये बड़ी स्क्रीन वाले फोन रहेंगे बेस्ट, घर बैठे मिलेगा सिनेमा का मज़ा

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :