इस स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर दो अलग अलग अकाउंट से लॉगिन किया जा सकता है.
चाइनीज कंपनी itel ने itel Wish A41 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस डिवाइस में मल्टिपल अकाउंट्स और स्मार्टकी फीचर मौजूद हैं. मल्टिपल अकाउंट के जरिए किसी ऐप जैसे व्हा्टऐप, इंस्टाग्राम पर एक से ज्यादा अकाउंट्स लॉगिन किए जा सकते हैं. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
स्मार्टकी फीचर के जरिए यूजर स्क्रीन शॉट, सिंगल क्लिक से इमेज कैप्चर कर सकते हैं. itel इंडिया के CEO सुधीर कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में तेज इंटरनेट को हकीकत में तब्दील करना है. हम उम्मीद करते हैं कि itel Wish A41 को भारत की मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
itel Wish A41 में 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में 8GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 2,400mAh बैटरी उपलब्ध है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफोन शैंपेन और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.