Itel ने भारत में लॉन्च किया अपना बजट स्मार्टफोन
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
Itel मोबाइल ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन को Itel Wish A41 plus और Itel Wish A41 है. यह स्मार्टफोन शैंपेन और मोचा कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे.
इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 6,590 है. यह स्मार्टफोन एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में एक 5 इंच FWVGA (480×854 pixels) डिस्प्ले मौजूद है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में इन बिल्ट स्टोरेज 16GB है. इस मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 4G VoLTe, Wi-Fi, Bluetooth v4.0, GPS/ A-GPS, और Micro-USB के साथ OTG मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में एक्सलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है.