आपको जानकारी के लिए बता देते है कि itel 7,000 रुपये की कीमत के अंदर इंडिया के मार्किट में अपना एक नया स्मार्टफोन जल्द लाने वाला है। हालांकि अभी हमें यह जानकारी नहीं मिली है कि आखिर इस फोन की लॉन्चिन कब है। इसके itel A49 स्मार्टफोन के बारे में हमारे पास बहुत सी जानकारी है। ऐसा जल्द होने वाला है कि itel अपनी A smartphone Series में itel A49 को लॉन्च करने वाला है। इसे लेकर कंपनी ने टीज़र भी अपने सोशल मीडिया हैन्डल्स पर डालना शुरू कर दिया है, इसके अलावा Digit को भी बहुत सी जानकारी कंपनी कई ओर से मिली है। मिल रही जानकारी से सामने आ रहा है कि फोन में आपको एक बड़ी बैटरी और एक बाद वाटरड्रॉप नॉच मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: JioPhone Next अब मिल रहा ऑफलाइन, 300 रुपये में भी ले जा सकते हैं घर, देखें कैसे
हालांकि फोन के सभी स्पेक्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हमें फोन के बारे में काफी कुछ पता है। आपको बता देते है कि एक सोर्स के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि इस मोबाईल फोन में आपको यानि itel A49 में आपको एक 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, साथ ही फोन में आपको एक 5MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें आपको एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और एक फेस अनलॉक फीचर भी मिलने वाला है।
Itel A49 स्मार्टफोन android 11 Go Edition पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको 2GB रैम के साथ ही 32GB की इंटर्नल स्टॉरिज भी मिलेगी। हालांकि कंपनी इस फोन के साथ आपको कई ऑफर भी देने वाली है, जैसे आपको वन टाइम स्क्रीन रीपलेसमेंट मिलेगा। जो कीमत में आने वाले फोन के लिए एक बढ़िया ऑफर है।
यह भी पढ़ें: OPPO का नया दमदार फोन इस बाज़ार में ले चुका है एंट्री, जानें 8GB रैम वाले फोन की क्या है कीमत
इस फोन में आपको अन्य कई फीचर भी मिलने वाले हैं, जैसे आपको इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच मिल रहा है। हालांकि इतना ही नहीं आपको फोन में ड्यूल सिक्युरिटी फीचर भी मिल रहे हैं। फोन में आपको एक ट्रेंडी डिजाइन भी मिल रहा है। इसके अलावा इसके स्पेक्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि JioPhone Next से itel A49 की कड़ी टक्कर होने वाली है।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 11 सीरीज़ के दो धाकड़ फोन, Rs 17,999 से शुरू होती है कीमत
फोन (Phone) में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन (Phone) में क्वालकॉम का क्वाडकोर क्यूएम 215 प्रोसेसर है। साथ ही, फोन (Phone) में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन (Phone) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन (Phone) में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम भी लगाई जा सकती है। इसमें 3500mAh की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी फोन (Phone) में दी गई है।