NEW LEAK: आईटेल का आगामी फोन दमदार बैटरी के साथ इस महीने हो सकता है लॉन्च

Updated on 17-Nov-2018
HIGHLIGHTS

इस महीने आईटेल बड़ी बैटरी और फुल स्क्रीन डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

स्मार्टफोन निर्माता आईटेल एक बार फिर नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले भी स्मार्टफोन निर्माता अपनी A और S सीरीज़ में कई फोंस लॉन्च कर चुका है और भारतीय बाज़ार में बजट सेग्मेंट्स में अपनी जगह बनाए हुए है। 

डिजिट हिंदी को मिली जानकारी के अनुसार यह नया स्मार्टफोन एक दमदार बैटरी के साथ पेश किया जाएगा और कम्पनी के द्वारा ट्विटर पर जारी हुए टीज़र में भी बड़ी बैटरी की ओर संकेत किया गया है। 

https://twitter.com/itelMobileIndia/status/1063033556778278912?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा लीक हुई इमेज से जानकारी मिलती है कि डिवाइस फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा। जैसा कि हमने हाल ही में लॉन्च हुए कई बजट फोंस में भी देखा है कि कम्पनियां फेस अनलॉक फीचर को भी डिवाइस में शामिल कर रही हैं, इसी तरह आईटेल का यह नया फोन भी फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा। 

लीक हुई इमेज में डिवाइस के टॉप और बॉटम पर चौड़े बेज़ेल्स देखे जा सकते हैं। अभी आईटेल के इस नए मोबाइल फोन की के नाम या कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इस फोन को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :