इस महीने आईटेल बड़ी बैटरी और फुल स्क्रीन डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।
स्मार्टफोन निर्माता आईटेल एक बार फिर नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले भी स्मार्टफोन निर्माता अपनी A और S सीरीज़ में कई फोंस लॉन्च कर चुका है और भारतीय बाज़ार में बजट सेग्मेंट्स में अपनी जगह बनाए हुए है।
डिजिट हिंदी को मिली जानकारी के अनुसार यह नया स्मार्टफोन एक दमदार बैटरी के साथ पेश किया जाएगा और कम्पनी के द्वारा ट्विटर पर जारी हुए टीज़र में भी बड़ी बैटरी की ओर संकेत किया गया है।
इसके अलावा लीक हुई इमेज से जानकारी मिलती है कि डिवाइस फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा। जैसा कि हमने हाल ही में लॉन्च हुए कई बजट फोंस में भी देखा है कि कम्पनियां फेस अनलॉक फीचर को भी डिवाइस में शामिल कर रही हैं, इसी तरह आईटेल का यह नया फोन भी फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा।
लीक हुई इमेज में डिवाइस के टॉप और बॉटम पर चौड़े बेज़ेल्स देखे जा सकते हैं। अभी आईटेल के इस नए मोबाइल फोन की के नाम या कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इस फोन को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा।