आईटेएल का ‘सेल्फी प्रो एस 41’ लॉन्च, कीमत 6,990 रुपये

Updated on 22-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

कंपनी ने दावा किया है कि 3 जीबी रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पहला वोल्ट स्मार्टफोन है जो इस कीमत पर मिलेगा.

आईटेल ने गुरुवार को 'सेल्फी प्रो एस 41' स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 6,990 रुपये रखी गई है. आईटेल और स्पाइस डिवाइसेज के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, " 'एस 41' का अंतिम रूप आईटेल के व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो में एक किरण बनकर उभरा है, जो कि देश भर के उपयोगकर्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करने की क्षमता रखता है." 

कंपनी ने दावा किया है कि 3 जीबी रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पहला वोल्ट स्मार्टफोन है जो इस कीमत पर मिलेगा. 

यह डिवाइस 1.25 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर मेडीटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जिसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की दमदार बैटरी है. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का पूर्ण-फ्रेम वाला सेल्फी कैमरा है.

'एस 41' में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.0 नोगाट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है. कनेक्टिविटी के संदर्भ में, 'एस 41' 4 जी वोल्टे/ विल्टे क्षमता के साथ आता है.

यह स्मार्टफोन स्लेट ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा. 

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By