digit zero1 awards

10 हजार रुपए में पहली बार लॉन्च हुआ 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, पहली सेल में Free मिलेगी स्मार्टवॉच

10 हजार रुपए में पहली बार लॉन्च हुआ 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, पहली सेल में Free मिलेगी स्मार्टवॉच
HIGHLIGHTS

Itel ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Itel S24 है।

आइटेल ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ एक सिंगल कन्फ़िगरेशन में पेश किया है।

यह फोन एक 6.6-इंच LCD पैनल के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Itel ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Itel S24 है। यह डिवाइस 10000 रुपए के अंदर 108MP कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बना है। इस हैंडसेट में ड्यूल DTS स्पीकर्स, मीडियाटेक हीलिओ प्रोसेसर और अन्य जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए इस नए नवेले आइटेल फोन की कीमत, उपलब्धता, स्पेक्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ जान लेते हैं। 

Itel S24: Price, Availability 

आइटेल ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ एक सिंगल कन्फ़िगरेशन में पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न के जरिए खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीदारी पर कंपनी इंट्रोडाक्ट्री ऑफर के तहत Itel Icon स्मार्टवॉच मुफ़्त में दे रही है। इतना ही नहीं, कंपनी इस पर नो-कोस्ट EMI ऑप्शंस भी ऑफर कर रही है। यह डिवाइस अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक रिटेल आउटलेट्स में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Specifications, Features 

S24 स्मार्टफोन एक 6.6-इंच LCD पैनल के साथ आता है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट मीडियाटेक हीलिओ G91 SoC से लैस है जिसे Mali G52 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरा डिपार्टमेंट में फोन के बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108MP प्राइमरी Samsung ISOCELL HM6 सेंसर और एक QVGA डेप्थ सेंसर शामिल है। यह कैमरा EIS को सपोर्ट करता है जबकि फ्रन्ट और बैक दोनों पर फ्लैशलाइट दी गई है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP सेंसर मिल रहा है।

इसके बाद, हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह itel OS 13.5 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। इसके अलावा इसमें सोशल टर्बो, गेम मोड, ड्यूल ऐप, वीडियो असिस्टेंट, किड्स मोड, पीक प्रूफ, स्मार्ट पैनल और अन्य फीचर्स भी मिल रहे हैं। 

आइटेल S24 में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Dual-SIM, 4G, WiFi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS, GLONASS, Galileo, BDS, 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए USB 2.0 पोर्ट शामिल है। आखिर में इस डिवाइस में एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी दिया गया है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo