अमेज़न पर Itel S23 की असली कीमत 10,999 रुपए रखी गई है
स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर 20% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है
Itel S23 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी पहली सेल 14 जून से शुरू हो गई थी और अब भी Amazon पर इस स्मार्टफोन की सेल चल रही है, लेकिन यह सेल खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। स्मार्टफोन का 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट अभी अमेज़न पर 20% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आइए देखते हैं कि Itel S23 को सबसे सस्ती कीमत में कैसे खरीदा जा सकता है।
अमेज़न पर Itel S23 की असली कीमत 10,999 रुपए रखी गई है, लेकिन बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के 20% डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस केवल 8,799 रुपए में लिस्टेड है। अब इस कीमत को और भी कम करने के लिए कंपनी ने तगड़ा एक्सचेंज ऑफर और साथ ही बैंक ऑफर्स भी पेश किए हैं। यहाँ से खरीदें
Itel S23 एक्सचेंज, बैंक ऑफर्स
Amazon के एक्सचेंज ऑफर के तहत Itel S23 पर 8,300 रुपए तक की भारी छूट मिल सकती है। अगर आप पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने में कमियाब हो जाते हैं तो स्मार्टफोन की कीमत घटकर मात्र 499 रुपए रह जाएगी।
इसके बाद अगर आप बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो HDFC बैंक कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 4000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा HDBC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपए तक का 7.5% इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही HDBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर भी 250 रुपए तक का 5% इन्सटेन्ट डिस्काउंट उपलब्ध है।
Itel का यह नया स्मार्टफोन 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसका बैक पैनल रंग बदलने वाला है। इसके अलावा फोन में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।