Wish A41+, के बाद मोबाइल कंपनी Itel ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Itel PowerPro P41 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है. इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी 5000 mAh की बैटरी है. इस फोन में एक और खास बात है कि ये 4G VoLTE (Voice over LTE) के साथ ViLTE 4G (Video over LTE) सपोर्टिव फोन है. ये स्मार्टफोन ग्रेफाइट, सिल्वर ग्रे और शैंपन रंग में उपलब्ध है. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
Itel PowerPro P41 एक मेटल फ्रेम फोन है. इसमें नैविगेशन बटन मौजूद है. इसमें पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन भी दाईं तरफ मौजूद हैं. फोन के पिछले हिस्से में स्पीकर और सिंगल कैंमरा सेटअप मौजूद है.Itel PowerPro P41 5 इंच का IPS डिस्प्ले फोन है, इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा काम करता है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इंटरनल स्टोरेज 8GB है, जिसे 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
कैमरा के मामले में इस स्मार्टफोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 5MP ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही 2MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस फोन की बैटरी काफी अच्छी है, 5000mAh की बैटरी इस फोन का मुख्य आकर्षण है. इसमें 4G VoLTE, OTG, ब्लूटूथ 4.0, Wi-Fi और GPS सपोर्ट है.
itel मोबाइल इंडिया के CEO सुधीर कुमार ने कहा ये मोबाइल एक ब्रांड के रूप में कम कीमत में यूजर्स की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि PowerPro P41 भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बेहतर परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन का बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!