Itel लाया भारत का पहला Type-C चार्जिंग पोर्ट वाला फीचर फोन, एक चार्ज पर चलेगा 15 दिन, कीमत 1500 से कम
Itel Power 450 भारत में लेटेस्ट कीपैड फीचर फोन के तौर पर लॉन्च हो गया है।
itel भारत में अपने लेटेस्ट कीपैड फीचर फोन को तीन रंगों में पेश कर रहा है।
इस नए फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका USB-C चार्जिंग पोर्ट है।
Itel Power 450 भारत में लेटेस्ट कीपैड फीचर फोन के तौर पर लॉन्च हो गया है। यह कंपनी पॉवरफुल बजट स्मार्टफोन्स पेश करने के लिए मशहूर है जो कि भारत में 10000 रुपए के अंदर 5G डिवाइस लॉन्च करने वाले सबसे पहले ब्रांड्स में से एक रह चुकी है। अब इसने देश में 1500 रुपए के अंदर USB-C सपोर्ट वाला पहला फीचर फोन पेश किया है।
Itel Power 450 Price in India
itel भारत में अपने लेटेस्ट कीपैड फीचर फोन को तीन रंगों में पेश कर रहा है जो डीप ब्लू, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन हैं। इच्छुक ग्राहक अभी इस हैंडसेट को देश में लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस की कीमत 1,449 रुपए रखी गई है जो पिछले फोन Power 440 के लिए ही बराबर थी।
यह भी पढ़ें; Best Deal! iPhone का ये मॉडल हुआ 21 हजार रुपए सस्ता, इस जगह बिक रहा धड़ाधड़
Power 450 Specifications
Power 450 सामने से देखने में बिल्कुल पिछली जनरेशन Power 440 जैसा लगता है। नए फोन में भी पहले की तरह बड़ी डिस्प्ले और नीचे T9 कीपैड दिया गया है। इसमें बीच में एक बड़ा फ्लैशलाइट बटन और एक D-पैड के साथ नेविगेशन और कॉलिंग बटन्स दिए गए हैं।
हालांकि, ब्रांड ने इसके रियर पैनल डिजाइन को अपग्रेड किया है। इस बार इसमें स्पीकर ग्रिल के लिए एक अलग कटआउट और डिजिटल कैमरा मॉड्यूल के लिए एक स्क्वायर आइलैंड दिया है।
इस नए फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका USB-C चार्जिंग पोर्ट है जो इसे यूनिवर्सल चार्जिंग स्टैंडर्ड वाला भारत का पहला कीपैड फोन बनाता है। यह फोन 2500mAh बैटरी से लैस है जो 15 दिनों का स्टैंडबाय बैकअप और 20 घंटों का टॉकटाइम ऑफर करती है। इसकी स्क्रीन कोने से कोने तक 2.4 इंच की है और यह QVGA (320 x 240 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें; Jio Special Offer! इस नए 5G फोन की खरीद पर मिल रहा 4500 रुपए का डिस्काउंट वाउचर, अभी कर दें बुक
यह मीडियाटेक MTK6261D प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8MP रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह ब्रांड के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह फोन 13.4mm पतला है और रियर डिजिटल कैमरा, एक टॉर्च, हिन्दी/इंग्लिश सपोर्ट वाले एक King Voice स्पीच-टू-टेक्स्ट ऐप, वायरलेस FM, 3.5mm ऑडियो जैक आदि के साथ आता है। इसके अलावा यह डिवाइस नौ भाषाओं: इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड,मलयालम और पंजाबी को सपोर्ट करता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile