Itel P55T स्मार्टफोन को भारत में लेटेस्ट एंट्री-लेवल पेशकश के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
यह हैंडसेट भी डिस्प्ले पर आईफोन जैसे डायनेमिक बार फीचर के साथ आता है।
दावा है कि एक सिंगल चार्ज में यह बैटरी 45 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है।
Itel P55T स्मार्टफोन को भारत में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की ओर से लेटेस्ट एंट्री-लेवल पेशकश के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया हैंडसेट Unisoc प्रोसेसर पर चलता है। हाल ही में लॉन्च हुए दूसरे आइटेल फोन्स की तरह P55T भी डिस्प्ले पर आईफोन जैसे डायनेमिक बार फीचर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ड्यूल कमेरा सेटअप मिलने वाला है। आइए देखते हैं इस नए हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स…
Itel P55T Price, Availability
P55T स्मार्टफोन की कीमत 4GB + 128GB स्टोरेज वर्जन के लिए 8,199 रुपए रखी गई है। इसे ब्रिलियन्ट गोल्ड, ऑरोरा ब्लू और मूनलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। वर्तमान में यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है।
यह ड्यूल सिम हैंडसेट एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर चलने वाला दुनिया का पहला फोन है और इसमें 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए एक होल-पंच कटआउट दिया है और यह डायनेमिक बार फीचर को भी सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए यह हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट पर चलता है। मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ ऑनबोर्ड रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए आइटेल P55T एक 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलता है। इसके अलावा एक 6000mAh बैटरी इस डिवाइस को पॉवर देती है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि एक सिंगल चार्ज में यह बैटरी 45 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 155 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देती है।
इसके अलावा बाकी फीचर्स में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में यह डिवाइस Wi-Fi 802.11 ac/a/b/g/n, Bluetooth, GPS, 4G, OTG और USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।