Itel P55 Series Launched: आ गया 24GB RAM वाला सस्ते सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स हैरान कर देंगे

Itel P55 Series Launched: आ गया 24GB RAM वाला सस्ते सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स हैरान कर देंगे
HIGHLIGHTS

इस सीरीज में दो मॉडल्स - itel P55 और itel P55+ शामिल हैं।

itel P55 के 8+16GB+128GB वर्जन को ऑफलाइन 8,999 रुपए में सेल किया जाएगा।

P55+ मॉडल में एक स्टाइलिश वीगन लेदर केसिंग और 3D स्टिचिंग डिजाइन मिलता है।

मशहूर स्मार्टफोन कम्पनी Itel ने आखिरकार भारतीय बाजार में Itel P55 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल्स – itel P55 और itel P55+ शामिल हैं जो 10000 रुपए के अंदर की कीमत में आए हैं। ये स्मार्टफोन्स सेगमेंट के ढेर सारे बेस्ट फीचर्स लेकर आए हैं जिनमें 24GB रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल शामिल है।

Itel P55 Series: Price, Availability

itel P55 के 8+16GB+128GB वर्जन को ऑफलाइन 8,999 रुपए में सेल किया जाएगा, जबकि 4+8GB+128GB एडिशन को ऑनलाइन 6,999 रुपए की प्रभावी कीमत में ऑफर किया जाएगा। दूसरी ओर ऑनलाइन रिटेलर्स itel P55+ के 8+8GB+256GB वेरिएन्ट को 9,499 रुपए में सेल किया जाएगा। इन दोनों मॉडल्स पर शुरुआती ऑफर के तहत 500 रुपए का बैंक डिस्काउंट उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें; UPI BHIM पर मिल रहा 750 रुपये का धमाका कैशबैक, लाभ के लिए आपको क्या करना होगा

बेस मॉडल तीन कलर ऑप्शन्स; मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियन्ट गोल्ड में उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर प्लस वेरिएन्ट Royal Green और Meteor Black ऑप्शन्स में आया है। इन डिवाइसेज़ की पहली सेल 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर शुरू होगी।

Itel P55, Itel P55+ Specs

P55+ हैंडसेट 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले और स्मूद 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दूसरी P55 में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ भी 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉर्मेंस के मामले में दोनों ही डिवाइसेज़ काफी सक्षम हैं और UNISOC T606 प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें से P55 मॉडल 24GB रैम (8GB रैम + 16GB मेमोरी फ़्यूजन) और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं P55+ में 256GB स्टोरेज और 16GB रैम (8+8) कन्फ़िगरेशन का सपोर्ट मिलता है।

P55+ मॉडल में एक स्टाइलिश वीगन लेदर केसिंग और 3D स्टिचिंग डिजाइन मिलता है। यह अपनी 45W पॉवर चार्जिंग क्षमता के साथ 72 मिनट में 1-100% या फिर 30 मिनट में 70-100% चार्ज हो सकता है। इसी तरह P55 भी ज्यादा पीछे नहीं है, इसमें एक 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिजाइन के मामले में यह ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है।

यह भी पढ़ें; Price Cut! 5000mAh बैटरी वाले इस किफायती 5G फोन की कीमत में हुई भारी कटौती, देखें नई कीमत

फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन्स 50MP AI ड्यूल कैमरा सिस्टम ऑफर करते हैं जो क्लियर और शार्प फ़ोटोज़ प्रोड्यूस करता है। दोनों स्मार्टफोन्स के पास फीचर्स का एक अलग सेट है जिन्हें भारत की जनता की अलग-अलग मांगों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo