iTel ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जो iTel P55 5G और iTel S23+ हैं। ये दोनों क्रमश: 10,000 रुपए और 15,000 रुपए के अंदर आने वाली किफायती पेशकश हैं। हालांकि, ये डिवाइसेज ऐसे दिलचस्प फीचर्स के साथ आते हैं जो इस बजट सेगमेंट में आज तक किसी भी ब्रांड ने ऑफर नहीं किए हैं। ध्यान दें कि P55 itel की ओर से पहला 5G फोन है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में S23+ और P55 एक-दूसरे से काफी अलग हैं। आइए सभी डिटेल्स जानते हैं।
iTel S23+ से शुरू करते हुए बता दें कि यह फोन 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसके टॉप सेंटर पर पंच-होल कटआउट दिया गया है। यह डिवाइस FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कर्व्ड किनारों वाला एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है। इसके पॉवर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर को एम्बेड किया गया है।
यह भी पढ़ें: Caution! कहीं आपके हाथ ही न जला दे ये नया नवेला स्मार्टफोन, ऐसा क्यूँ कह रहे हैं लोग?
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए iTel S23+ में 50MP मेन रियर सेंसर और एक सेकंडरी AI लेंस शामिल है। साथ ही फोन के फ्रन्ट पर 32MP सेल्फ़ी स्नैपर मिल रहा है।
यह हैंडसेट Unisoc T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G57 GPU से लैस है। स्मूद परफॉरमेंस के लिए इसे 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। यह स्मार्टफोन एक 5000mAh बैटरी से पॉवर लेता है जो USB-C पोर्ट के जरिए 18W स्पीड पर चार्ज होती है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन एंड्रॉइड 13 OS पर चलता है।
अब बात करें iTel P55 की तो इस फोन में 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में भी एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। यह थोड़े बॉक्सी डिजाइन में आता है। इस डिवाइस में भी S23+ की तरह 50MP मेन सेंसर और एक AI लेंस मिलता है, हालांकि इसका सेल्फ़ी स्नैपर केवल 8MP का है।
यह भी पढ़ें: अब ChatGPT होगा और भी Useful, जल्द आ रहे 2 नए फीचर, देखें कैसे करेंगे काम | Tech News
परफॉरमेंस के लिए itel का यह स्मार्टफोन डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है और इसे 5G SA और NSA का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में S23+ की तरह 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी यूनिट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।
iTel P55 5G की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है जबकि S23+ को 13,999 रुपए में पेश किया गया है। P55 को 4 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। S23+ को Elemental Blue और Lake Cyan कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है और इसे 6 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!