आईटेल इंडिया ने भारत में लॉन्च किया मात्र 5299 रुपये की कीमत वाला दमदार फोन

आईटेल इंडिया ने भारत में लॉन्च किया मात्र 5299 रुपये की कीमत वाला दमदार फोन
HIGHLIGHTS

आईटेल इंडिया ने भारत में आईटेल A23s को लॉन्च किया है।

यह पुराने एंड्रॉइड डिवाइसों की यादें ताजा करता है।

आईटेल A23s,3,020mAh की बैटरी पैक के पेश किया गया है।

सस्ते स्मार्टफोन्स जगत में मशहूर ब्रांड आईटेल इंडिया ने भारत में आईटेल A23s के तौर पर एक नया डिवाइस लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को एक एलसीडी डिस्प्ले और एक डीसेन्ट साइज की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इस फोन में आपको एक क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है। चलिए इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: 50 रुपये की कीमत के अंदर BSNL लाया एक धांसू रिचार्ज प्लान, Jio-Airtel-Vi भी देखते रह गए

इस नए डिवाइस में क्या है खास

आईटेल A23s स्मार्टफोन पुराने एंड्रॉइड डिवाइसों की यादें ताजा करता है, इसमें कर्व्ड बैक पैनल और ग्रेडिएंट फिनिश है, फोन का डिजाइन भी खास है, इसमें आपको वॉल्यूम रॉकर और दाईं ओर पावर बटन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी (480×854 पिक्सल) स्क्रीन है।

इसमें यूनिसोक SC9832E क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें आपको 2GB रैम मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको 32GB स्टोरेज मिलती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 3,020MAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 Gi वर्जन पर काम करता है।

itel A23s

नोट: यह एक काल्पनिक इमेज है!

यह भी पढ़ें: FASTRACK का नया स्मार्टवॉच Reflex Play 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में किया गया लॉन्च, देखें कीमत

आईटेल A23s फीचर और सुविधाएं

हालांकि अगर कैमरें की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 एमपी का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, और एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए फ्रंट कैमरा इस फोन को खास बना देता है। इसमें स्मार्ट फेस अनलॉक, 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस ग्लोनास दिया गया है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, इसमें आईटेल का एक सोशल टर्बो फ़ंक्शन भी दिया गया है, जो व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग, पीक मोड, कॉल अलार्म और स्टेटस सेविंग को सपोर्ट करता है।

आईटेल A23s की कीमत और उपलब्धता

इस फोन की कीमत भारत में 5299 रुपये है। आईटेल A23s तीन बेहतरीन रंगों में आता है जैसे,स्काई सियान, स्काई ब्लैक और ओशन ब्लू।  यह फोन ऑनलाइन, ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध है। आईटेल वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रहा है, जिससे उपभोक्ता खरीद के 100 दिनों के भीतर टूटी हुई स्क्रीन को एक बार मुफ्त में बदलवाने का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला दुनिया का सबसे धांसू फोन, इस दिन होगा लॉन्च, देखें डिजाइन कैसा होगा

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo