वॉरंटी का यह विस्तार अपने आप लागू हो जाएगा। उपभोक्ता CarlCare मोबाइल ऐप्लीकेशन पर लॉगिन कर के अपने फोन की वॉरंटी की स्थिति जांच सकते हैं।
ट्रांशन इंडिया के मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड ‘आइटेल’ ने अपने सभी मॉडलों पर दी जा रही वॉरंटी में दो महीने का विस्तार कर दिया है। जिस भी आइटेल मोबाइल फोन की वॉरंटी 20 मार्च से 31 मई के मध्य समाप्त हो रही है उन सभी पर वॉरंटी विस्तार की यह पेशकश लागू होगी।
वॉरंटी का यह विस्तार अपने आप लागू हो जाएगा। उपभोक्ता CarlCare मोबाइल ऐप्लीकेशन पर लॉगिन कर के अपने फोन की वॉरंटी की स्थिति जांच सकते हैं।
ब्रांड आइटेल सद्भाव दर्शाते हुए यह कदम उठा रहा है ताकि उसके ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वॉरंटी की अवधि में विस्तार प्राप्त कर सकें। कंपनी के इस कदम से आइटेल मोबाइल के उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जिनके फोन की वॉरंटी 20 मार्च से 31 मई के बीच खत्म हो रही है और जो लॉकडाउन के चलते वॉरंटी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।