जियो फोन को टक्कर देने के लिए itel 4G फीचर फोन लॉन्च, कीमत 2,099 रुपये से शुरू

Updated on 26-Aug-2022
HIGHLIGHTS

आईटेल ने एक साथ दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं जिनमें आईटेल मैजिक एक्स और मैजिक एक्स प्ले शामिल हैं।

दोनों फोन में अनलिमिटेड मैसेजिंग के लिए LetsChat की सुविधा है।

आईटेल मैजिक एक्स की कीमत 2,299 रुपये और आईटेल मैजिक एक्स प्ले की कीमत 2,099 रुपये है।

मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल ने एक साथ अपने दो फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं,  जिनमें आईटेल मैजिक एक्स और मैजिक एक्स प्ले फोन्स शामिल हैं। आईटेल मैजिक एक्स और मैजिक एक्स प्ले फोन 4G वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। आईटेल के ये दोनों ही फोन अनलिमिटेड वॉयस और ग्रुप चैट मैसेजिंग ऑप्शन के साथ आते हैं। दोनों फोन में अनलिमिटेड मैसेजिंग के लिए LetsChat की सुविधा है। आईटेल मैजिक एक्स और मैजिक एक्स प्ले भी बूमप्ले म्यूजिक एप के साथ आते हैं जिसके जरिए यूजर्स ऑनलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं। इस ऐप में आपको 10 मिलियन गाने मुफ्त में दिए जाते हैं। आईटेल मैजिक और मैजिक एक्स प्ले फोन 2,000 कॉन्टेक्ट लिस्ट और 12 स्थानीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं। 

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच सोनी ने चुनिंदा देशों में पीएस5 की कीमत बढ़ाई

आईटेल मैजिक एक्स, मैजिक एक्स प्ले कीमत

आईटेल मैजिक एक्स की कीमत 2,299 रुपये है। यह मिडनाइट ब्लैक के अलावा पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आईटेल मैजिक एक्स प्ले की कीमत 2,099 रुपये है और यह मिडनाइट ब्लैक के अलावा मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध है। दोनों फोन को जल्द ही ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

आईटेल मैजिक एक्स, मैजिक एक्स प्ले के स्पेसिफिकेशंस और फीचर

आईटेल मैजिक एक्स प्ले फोन में 1.77 इंच का T9 डिस्प्ले है, जबकि मैजिक एक्स में 2.4 इंच का T9 डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 240×320 पिक्सल है। दोनों फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। दोनों फोन Unisoc T107 प्रोसेसर हैं। साथ ही दोनों फोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ वीजीए रियर कैमरा दिया गया है। आईटेल मैजिक एक्स और आईटेल मैजिक एक्स प्ले 48 एमबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। 

यह भी पढ़ें: 5G की सुपरफास्ट स्पीड के लिए करना होगा एक महीने का और इंतज़ार, देखें नया अपडेट

ये दोनों आईटेल फोन 4जी वीओएलटीई, वायरलेस एफएम और ब्लूटूथ वी4.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। आईटेल मैजिक एक्स प्ले, मैजिक एक्स में क्रमशः 1900mAh और 1200mAh की बैटरी है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :