digit zero1 awards

केवल 5,999 रुपये की कीमत में ये स्मार्टफोन बाजार में मचा देगा हंगामा, स्टाइल से भरा है इसका लुक

केवल 5,999 रुपये की कीमत में ये स्मार्टफोन बाजार में मचा देगा हंगामा, स्टाइल से भरा है इसका लुक
HIGHLIGHTS

भारत में 7,000 रुपये से कम कीमत के स्‍मार्टफोन सेगमेंट में नंबर 1 ब्रांड आईटेल ने लोगों को सशक्‍त बनाने के मकसद से, अपने प्रभावशाली ए-सीरीज़ पोर्टफोलियो में आईटेल A27 के रूप में एक और शानदार नई पेशकश की है

डिवाइस में AI पावर के साथ 4000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है

A27 की कीमत महज 5,999 रुपये है, जो एक बार फिर 'डिजिटल इंडिया' की यात्रा के साथ 'आम लोगों के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण' करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता पर खरा उतरता है

भारत में 7,000 रुपये से कम कीमत के स्‍मार्टफोन सेगमेंट में नंबर 1 ब्रांड आईटेल ने लोगों को सशक्‍त बनाने के मकसद से, अपने प्रभावशाली ए-सीरीज़ पोर्टफोलियो में आईटेल A27 के रूप में एक और शानदार नई पेशकश की है। डिवाइस में AI पावर के साथ 4000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है और यह ब्राइट फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और डुअल सिक्‍योरिटी फीचर्स जैसी बेहतर तकनीकी विशेषताओं से लैस है। इस स्‍मार्टफोन को भारत में आम लोगों को निर्बाध डिजिटल मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। A27 की कीमत महज 5,999 रुपये है, जो एक बार फिर 'डिजिटल इंडिया' की यात्रा के साथ 'आम लोगों के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण' करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता पर खरा उतरता है।

'आईटेल है, लाइफ सही है' के ब्रांड के मूलमंत्र के साथ, आईटेल ने भारत के उन ग्राहकों के लिए यह ऑल-राउंडर पैकेज पेश किया है, जो एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें एआई पावर मास्टर के साथ 4000mAh की पावरफुल बैटरी, डुअल सिक्‍योरिटी फीचर्स – मल्टीफंक्शन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक, 5.45-इंच FW+ IPS फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, डुअल 4G VoLTE, एंड्रॉयड 11 (Go एडिशन), 2+32GB मेमोरी और 5MP एआई रियर कैमरा जैसी तकनीकी रूप से उन्‍नत फीचर्स उपलब्‍ध हों।

यह भी पढ़ें: realme 9 Pro और realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत की जानकारी

लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘‘ग्रामीण बाज़ारों में ग्राहकों के बीच व्‍यापक शोध के आधार पर हमें नए आईटेल A27 स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। इसे नई पीढ़ी के ग्राहकों की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप और आकांक्षात्मक फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टफोन
टैक्‍नोलॉजी और उत्कृष्ट फीचर्स का पावरफुल कॉम्बिनेशन है, जिसे 6,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में क्रांति लाने के लिए विकसित किया गया है। हमें विश्वास है कि यह हर खरीदारी में पूर्ण मूल्य की तलाश करने वाले एंट्री-लेवल ग्राहकों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।’’

आईटेल A27 – एंट्री-लेवल यूज़र्स के लिए मैजिकल अनुभव

कस्‍बाई और ग्रामीण ग्राहकों के साथ जुड़ाव कायम करते हुए आईटेल A27 बेहतरीन व्‍यूविंग अनुभव के लिए 13.84 सेमी (5.45-इंच) FW+ IPS फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के मैजिकल पैकेज के रूप में आता है। प्रीमियम ट्रेंडी डिजाइन से लैस यह डिवाइस नवीनतम एंड्रॉयड 11 (Go एडिशन) पर चलता है और निर्बाध मल्टीटास्किंग फंक्‍शंस के लिए इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है। मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन की बात करें तो फोन 2GB RAM और 32GB ROM के साथ आता है, जिसमें 128GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी लगाने की सुविधा भी है। बैटरी की बात करें तो A27 में निर्बाध मनोरंजन के लिए एआई पावर मास्टर के साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। यह पावर-पैक स्मार्टफोन मल्टी-फंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी डुअल सिक्‍योरिटी फीचर्स से
भी लैस है।

यह भी पढ़ें: 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 2, कंपनी ने की भारतीय लॉन्च की पुष्टि

यह स्मार्टफोन 2MP सेल्फी कैमरा और फ्लैशलाइट के साथ 5MP एआई रियर कैमरा तथा विभिन्न कैमरा मोड जैसे एआई ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट, एआर फिल्टर और स्टिकर, कैमरा इफैक्‍ट्स का ऑटोमैटिकली एडजस्‍टमेंट और व्‍यापक डिटेल्‍स के साथ शार्प आब्‍जेक्‍ट्स को कैप्चर करने जैसे फीचर्स से लैस है और यह सभी फीचर्स प्रीमियम लुक्स और हाथ
में पकड़ने पर उत्तम दर्जे के फील के साथ आता है। यह डुअल 4G VoLTE फंक्‍शनैलिटी को भी सपोर्ट करता है।

चमकदार ग्रेडिएंट टोन बैक कलर फिनिश के साथ यह तीन कलर के विकल्‍प- क्रिस्टल ब्लू, सिल्वर पर्पल, डीप ग्रे में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में मचा हंगामा! Tata Play Free दे रहा 1150 रुपये वाला धमाका कनेक्शन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo