Itel के बजट स्मार्टफोंस realme और Xiaomi के फोंस को दे रहे हैं कड़ी टक्कर
Itel के बजट फोंस को खरीदें बेहद सस्ते में
realme और Xiaomi के फोंस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं itel के ये फोंस
7000 सेगमेंट स्मार्टफोन में यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है itel
आईटेल (itel) बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) बाज़ार में अपनी जड़ें लगातार मजबूत कर रही है। पहले जहां कंपनी ने 5 हज़ार रूपये वाले सेगमेंट में नंबर वन का तमगा हासिल किया था तो अब 7 हज़ार रूपये वाले सेगमेंट में भी नंबर वन बन गई है। साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के दौरान आईटेल सब 7000 सेगमेंट स्मार्टफोन में यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय और प्रमुख रहा है। यह भी पढ़ें: दिवाली पर घर को स्मार्ट लुक देने में काम आएंगी ये Smart Lights, मिल रही हैं बहुत सस्ती
Rs 7000 से कम के इस स्मार्टफोन सेगमेंट में यूजर्स बेस्ट-इन-क्लास स्पेक्स और वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन चाहते हैं। आईटेल (itel) ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में तेज़ी से बढ़त हासिल की है। यूजर्स आईटेल (itel) के प्रॉडक्ट की सबसे अधिक क्वालिटी, कीमत और वैल्यू फॉर मनी से सबसे अधिक संतुष्ट हैं। itel में सबसे अधिक 60% नेट प्रमोटर स्कोर (NPS) रहा। आईटेल के बाद रियलमी (58%) और शाओमी (54%) हैं। यह भी पढ़ें: इस Diwali ये फीचर फोन हो सकते हैं सबसे शानदार गिफ्ट, कीमत में कम लेकिन फीचर्स में तगड़े
आईटेल (itel) ने इस साल itel A23 Pro और रीलोडेड itel A48 स्मार्टफोंस को फिर से लॉन्च किया गया है। इन डिवाइसेज़ को इसलिए लॉन्च किया गया जिससे डिजिटल डिवाइस को पाटने में मदद मिले और डिवाइसेज़ को अल्ट्रा किफ़ायती बनाया जा सके। इस समय कई पार्टनर्ड डिवाइस लॉन्च किए जा रहे हैं जो सभी सेगमेंट में एक पोर्टफोलियो पेश करने के लिए तैयार किए गए हैं। यह भी पढ़ें: India में आया बेहद सस्ता Nokia C30, बड़ी स्क्रीन पर T20 World Cup का उठाया सकते हैं मज़ा
छोटे शहरों में डिमांड में हैं बजट स्मार्टफोन
स्मार्टफोन ने शहरी और एस्पिरेशनल (टियर- III शहरों और उससे आगे) में यूजर्स को इनेबल किया है। 7,000 रूपये से कम के स्मार्टफोन सेगमेंट में वैल्यू पर ध्यान देने वाले ख़रीदारों पर स्मार्टफोन ब्रांड्स ने काम किया है। यह भी पढ़ें: WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गए हैं मैसेज तो इन्हें वापिस पाने का सबसे आसान तरीका है ये…
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile