Itel A80 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में HDR सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह तीन दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. फोन में एक डायनेमिक बार फीचर मिलता है जो बैटरी स्टेटस , नोटिफिकेशन और दूसरे अलर्ट को बेहतरीन ढंग से दिखाता है.
Itel A80 की कीमत इंडिया में 4GB + 128GB RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए 6,999 रुपये तय की गई है. इस फोन को फिलहाल ऑफलाइन स्टोर से बेचा जा रहा है. कंपनी फोन की खरीदारी पर 100 दिनों के अंदर एक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी देती है. हैंडसेट की ऑनलाइन उपलब्धता अभी कन्फर्म नहीं हुई है. Itel A80 को आप तीन कलर ऑप्शन ग्लेशियर व्हाइट, सैंडस्टोन ब्लैक और वेव ब्लू में खरीद सकते हैं.
Itel A80 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.7-इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. यह एक ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट के साथ आता है. इस फोन में 4GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है. यह स्मार्टफोन Android 14 Go एडिशन के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह तीन साल (36 महीने) तक लैग-फ्री परफॉरमेंस देगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
फोटोग्राफी के लिए Itel A80 में HDR सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरा मॉड्यूल के भीतर एक रिंग लाइट यूनिट रखी गई है, जो एक नोटिफिकेशन लाइट के रूप में भी काम करती है.
फोन में एक डायनेमिक बार फीचर मिलता है जो कॉल या बैटरी स्टेटस और पंच-होल कटआउट के आसपास यूजर्स को बेहतरीन तरीके से दूसरे अलर्ट दिखाने में मदद करता है. Itel A80 में 5,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक की बैटरी साथ निभाती है. इसमें 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक या 31 घंटे का कॉल टाइम शामिल है. हैंडसेट अल्ट्रा पावर सेविंग मोड और स्मार्ट लिंक+ के साथ आता है, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वे बैटरी लाइफ को एक्सटेंड करते हैं और सिग्नल स्टेबिलिटी को इम्प्रूव करते हैं.
कंपनी के अनुसार, Itel A80 धूल और पानी के छीटों के रेजिस्टेंस के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है. हैंडसेट में 8.54 मिमी पतला प्रोफाइल है. सिक्योरिटी के लिए, इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग