फिटबिट की स्मार्टवॉच का मुकाबला एप्पल वॉच, सैमसंग गियर सीरीज और एंड्रॉयड 2.0 स्मार्टवॉच से होगा.
फिटबिट अल्टा HR दुनिया का सबसे पतला फिटनेस ट्रैकर पेश किया है. इससे न सिर्फ आप अपने हार्ट रेट मॉनीटर कर सकते है बल्कि अपनी नींद को भी ट्रैक कर सकते हैं. यह डिवाइस खरीदारी के लिए अप्रैल से उपलब्ध होगी.
फिटबिट की यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुई अल्टा का अपडेटेड वर्जन है. इस डिवाइस में हार्ट रेट सेंसर के साथ साथ इंप्रूव्ड स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मौजूद है. इसकी कीमत 14,999 रुपए निर्धारित की गई है. फिटबिट की यह डिवाइस 15 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है. यह फिटनेस ट्रैकर ऑफलाइन भी उपलब्ध है. यह डिवाइस रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, टाइटन हीलियोस और विजय सेल्स पर उपलब्ध है.
NPD रिसर्च के मुताबिक अल्टा फिटबिट की ओर से सेकेंड बेस्ट सेलिंग डिवाइस है. पहले नंबर पर चार्ज 2 है. फिटबिट अल्टा इस समय सबसे पतली फिटनेस ट्रैकर डिवाइस है. अल्टा HR एक अपडेटेड सॉफ्टवेयर के साथ आती है जो आपकी नींद भी ट्रैक कर सकता है. यह डिवाइस एक्सलरोमीटर डाटा के जरिए आपकी नींद ट्रैक करता है.
फिटबिल जल्द ही अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है. फिटबिट ने हाल ही में स्मार्टवॉच मेकर पैबल और विक्टर को खरीदा है. फिटबिट की स्मार्टवॉच का मुकाबला एप्पल वॉच, सैमसंग गियर सीरीज और एंड्रॉयड 2.0 स्मार्टवॉच से होगा.