एप्पल आईफ़ोन SE आज भारत में Rs. 39,000 की कीमत के साथ लॉन्च होने जा रहा है, और एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को एक आईफ़ोन SE को बनाने में सिर्फ Rs. 10,563 का खर्चा आता है.
रिसर्च फर्म IHS की एक प्रेस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एक एप्पल आईफ़ोन SE को बनाने में कंपनी को सिर्फ Rs. 10,563 का ही खर्चा आता है. एप्पल ने अमेरिका में आईफ़ोन SE के 16GB वर्जन की कीमत $399 रखी है, और इसके बाद बचे $230 में से कंपनी अपने मुनाफे के साथ ही लॉजिस्टिक्स, वितरण, और अन्य खर्चों को निकलती है. अगर भारत की बात करें तो यहाँ इस फ़ोन की कीमत Rs. 39,000 रखी गई है और यहाँ कंपनी को Rs. 29,000 रूपये बचते हैं जिसमें से कंपनी अपना फ़ायदा और अन्य खर्च निकती है.
एप्पल आईफ़ोन SE के जरिए कम कीमत के सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है, जैसा कि कंपनी ने आईफ़ोन 5C के साथ किया था. इसी के साथ बता दें कि IHS की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी आईफ़ोन SE के 16GB वर्जन कि तुलना में 64GB वर्जन पर $89 का वृद्धिशील लाभ पाती है.
एप्पल अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपना लाभ कम कर रहा है, इससे तो यही माना जा सकता है कि वैश्विक स्मार्टफोन मंदी के इस दौर से एप्पल में अपने आपको को सुरक्षित नहीं मानता है. एप्पल आईफ़ोन SE की डिस्प्ले बहुत ही महंगी है. इस डिस्प्ले की कीमत $20 है.