ट्विटर पर एक यूजर द्वारा किये गए ट्वीट के बाद इंटरनेट पर एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए वैरिएंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि एप्पल आने वाले समय में अपने आईफ़ोन 7 का नया जेट वाइट वैरिएंट भी बाज़ार में लाएगा. और अब इस नई अफवाह को देखकर लगता है कि वह खबर सही थी लेकिन अभी ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये फ़ोन ऐसा ही है, क्योंकि अभी कम्पनी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि अभी तक आईफ़ोन 7 महज़ जेट ब्लैक रंग में ही उपलब्ध है.
ट्विटर पर एक यूजर द्वारा किये गए ट्वीट के बाद इंटरनेट पर एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए वैरिएंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. यहाँ आप इसका एक क्लिप भी देख सकते हैं:
अगर आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस के फीचर्स पर नजर डालें तो आईफ़ोन 7 प्लस में एक बड़ी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 3GB की रैम मौजूद है, वहीँ आईफ़ोन 7 में 4.7-इंच की डिस्प्ले और 2GB की रैम मौजूद है. दोनों डिवाइसेस में एप्पल का A10 फ्यूज़न चिप मौजूद है. वैसे तो आईफ़ोन 7 में भी एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों फोंस में सामने की तरफ 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों फोंस 32GB, 128GB और 256GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं. यह फोंस सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेंगे. हालाँकि इन फोंस का जेट ब्लैक वर्जन सिर्फ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में ही मिलेगा.