क्या ऐसा दिखता है आईफ़ोन 7 का जेट वाइट वैरिएंट?
ट्विटर पर एक यूजर द्वारा किये गए ट्वीट के बाद इंटरनेट पर एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए वैरिएंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि एप्पल आने वाले समय में अपने आईफ़ोन 7 का नया जेट वाइट वैरिएंट भी बाज़ार में लाएगा. और अब इस नई अफवाह को देखकर लगता है कि वह खबर सही थी लेकिन अभी ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये फ़ोन ऐसा ही है, क्योंकि अभी कम्पनी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि अभी तक आईफ़ोन 7 महज़ जेट ब्लैक रंग में ही उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
ट्विटर पर एक यूजर द्वारा किये गए ट्वीट के बाद इंटरनेट पर एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए वैरिएंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. यहाँ आप इसका एक क्लिप भी देख सकते हैं:
Could this be the Jet White iPhone 7? pic.twitter.com/pHoDiZ63ON
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) December 27, 2016
अगर आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस के फीचर्स पर नजर डालें तो आईफ़ोन 7 प्लस में एक बड़ी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 3GB की रैम मौजूद है, वहीँ आईफ़ोन 7 में 4.7-इंच की डिस्प्ले और 2GB की रैम मौजूद है. दोनों डिवाइसेस में एप्पल का A10 फ्यूज़न चिप मौजूद है. वैसे तो आईफ़ोन 7 में भी एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों फोंस में सामने की तरफ 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों फोंस 32GB, 128GB और 256GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं. यह फोंस सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेंगे. हालाँकि इन फोंस का जेट ब्लैक वर्जन सिर्फ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में ही मिलेगा.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:
अमेज़न पर Rs.56,300 में Apple iPhone 7 खरीदें
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile