क्या ये है एप्पल A10 प्रोसेसर? आइये, जानते हैं…

क्या ये है एप्पल A10 प्रोसेसर? आइये, जानते हैं…
HIGHLIGHTS

सामने आए रिपोर्टनुसार, TSMC ने ये चिपसेट बनाया है, ऐसा कहा जा रहा है.

आयफोन निर्माता कंपनी एप्पल का अपने आयफोन्स में हमेशा कुछ ना कुछ नया लाने की कोशिश रही है. इसी के साथ एप्पल का अगला जेनरेशन आयफोन7 शायद अगले महीने लाँच होगा. इसमें कुछ अगल करने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ बढ़िया चिपसेट डालने की कोशिश की है. जैसे की, आयफोन 6s, 6s प्लस और आयफोन SE मे A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था, लेकिन इससे और थोडा आगे जाकर आयफोन 7 में A10 प्रोसेसर का इस्तेमाल करने वाले है. 

वेइबो ने अपने साइट पे A10 प्रोसेसर की तस्वीर डाली है. तथापि, इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी  नहीं दी गई है. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

Taiwan Semiconductor Manufacturing Company (TSMC) ने A10 प्रोसेसर बनाया है. पहले TSMC और सैमसंग आयफोन्स के लिए चिपसेट बनाते थे. ब्लुमबर्ग के रिपोर्टनुसार, 7 सितंबर को आयफोन 7 लाँच किया जाएगा. और शायद हम सबको आखिर पता चलेगा की आयफोन 7 में कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया है??

इसे भी देखें: 15GB तक फ्री ब्रॉडबैंड डाटा देगा एयरटेल

इसे भी देखें: ZTE का नया स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन आया सामने, 4900mAh की बैटरी से होगा लैस

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo