लेनोवो जल्द ही भारत में Moto Z2 Force को कर सकता है लॉन्च

लेनोवो जल्द ही भारत में Moto Z2 Force को कर सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था.

लेनोवो जल्द ही भारत में Moto Z2 Force को लॉन्च कर सकता है. अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में पिछले साल लॉन्च होने के बाद फोन भारतीय मार्केट में भी जल्द उपलब्ध हो सकता है.

सोर्स के मुताबिक, पिछले साल का फ्लैगशिप फोन आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च हो सकता है. ये फोन "शैटर शील्ड" डिस्प्ले से लैस है, जो गिरने पर भी टूटेगा नहीं. यह डिवाइस मॉड्यूलर ‘Z’ सीरीज़ के तहत फ्लैगशिप हार्डवेयर के साथ आता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट द्वारा संचालित है. ये डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है.

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिनमें से एक कलर में लाइट कैप्चर करता है, जबकि दूसरा मोनोक्रोम में. दोनों लेंस में 1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ Sony IMX386 सेंसर्स मौजूद हैं. ये कैमरा PDAF, लेजर ऑटोफोकस और CCT डुअल LED फ्लैश से लैस है.

कैमरा बोकेह इफेक्ट, सेलेक्टिव ब्लैक एंड व्हाइट, बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट ऑफर करता है. फोन का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है. ये काफी स्लीम फोन है, जिसकी बैटरी 2730 mAh और 3.5mm हेडफोन जैक है.

Z2 Force शैटर शील्ड टेक्नोलॉजी के साथ 5.5 इंच QHD POLED डिस्प्ले से लैस है. डिस्प्ले में 5 लेयर प्रोटेक्शन मौजूद है, जो इसे टूटने या स्क्रैच होने से बचाता है.ये फोन पिछले साल $799(लगभग 51,000 रुपये) की कीमत पर US में लॉन्च हुआ था. ये फोन 3 कलर वेरियंट में आता है, फाइन गोल्ड, लूनर ग्रे, और सुपर ब्लैक.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo