iPhone 14 को लेकर सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, इस दिन, इस महीने में लॉन्च होगी नई Apple iPhone Series

Updated on 11-Jul-2022
HIGHLIGHTS

Apple अपनी अगली पीढ़ी के iPhones यानि iPhone 14 Series को जल्द ही मार्केट में उतारने वाला है।

अब एक नई जानकारी सामने आ रही है कि iPhone 14 Series को ग्लोबल मार्केट में 13 सितंबर को पेश किया जाने वाला है।

यह सभी डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए 16 सितंबर को जाने वाले हैं। इसके अलावा इन फोन्स की शिपमेंट 23 सितंबर से शुरू होने वाली है।

Apple अपनी अगली पीढ़ी के iPhones यानि iPhone 14 Series को जल्द ही मार्केट में उतारने वाला है। हालांकि लॉन्च से पहले ही, इसे लेकर काफी जानकारी सामने आ रही है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि डिवाइस/सीरीज की मुख्य विशेषता पहले से ही लिस्ट की जा चुकी हैं। हालांकि अब एक नई जानकारी सामने आ रही है कि iPhone 14 Series को ग्लोबल मार्केट में 13 सितंबर को पेश किया जाने वाला है। 

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Apple iPhone 14 Series को यूं तो आने वाले महीनों में पेश ही कर दिया जाने वाला है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी कि आखिर इस सीरीज को कब तक लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि एक नई रिपोर्ट में इस सीरीज की लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी सामने आ चुकी है। आइए जानते है कि आखिर इस Apple iPhone 14 Series में आपको क्या मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Apple iPhone 14 Series को एक नई रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि यह सभी डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए 16 सितंबर को जाने वाले हैं। इसके अलावा इन फोन्स की शिपमेंट 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। हालांकि आपको यहाँ यह भी बता देते है कि इन डेट्स को कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर सामने नहीं रखा गया है, यानि अभी इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की जा सकती है। हालांकि देखने में आया है कि एप्पल की ओर से सितंबर महीने में ही अपने नए डिवाइस लॉन्च किए जाते हैं। 

https://twitter.com/ihacktu/status/1539580693151350785?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या हो सकती है Apple iPhone 14 Series की कीमत

 

Apple कथित तौर पर इस साल सितंबर में 6.1-इंच iPhone 14, 6.1-इंच iPhone 14 Pro, 6.7-इंच iPhone 14 Max और 6.7-इंच iPhone 14 Pro Max को लॉन्च करने की सारी तैयारी कर चुका है। हर साल की तरह ही इस साल भी Apple के नए फोन सितंबर महीने में ही लॉन्च हो सकते हैं। अब, आधिकारिक घोषणा के कुछ महीनों पहले, जाने माने टिपस्टर सैम (@Shadow_Leak) ने खुलासा किया है कि अपकमिंग iPhone 14 Max 899 अमेरिकी डॉलर (लगभग 69,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत फोन के बेस वैरिएन्ट की होने वाली है। हालांकि आपको बता देते है कि यह इसकी आधिकारिक कीमत नहीं है। इसी टिप्स्टर ने दो अन्य मॉडल की भी कीमत सामने रखी है जो आप यहाँ देख सकते हैं, साथ ही कुछ स्पेक्स भी हैं। 

यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो



https://twitter.com/Shadow_Leak/status/1524000310309568512?ref_src=twsrc%5Etfw

Apple के 2022 में चार नए iPhone मॉडल लाने की संभावना है। iPhone 14 मिनी के बजाय, इस बार, हमें iPhone 14 Max देखने को मिल सकता है, जो स्टैन्डर्ड iPhone 14 के जैसा ही होने वाला है। विश्लेषक Ming-Chi Kuo के अनुसार Macrumors की ओर से जानकारी सामने आ राहइह आई कि और इसे के माध्यम से हमें भी जानकारी मिली है, ऐसा सामने आ रहा है कि हमारे पास 6.1-इंच का iPhone 14, 6.7-इंच का iPhone 14 Max, 6.1-इंच का iPhone 14 Pro और 6.7-इंच का iPhone 14 Pro Max आने की संभावना है।  इतना ही नहीं, जानकारी यह भी मिल रही है कि iPhone 14 प्रो वेरिएंट ही नए Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर को स्पोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) पर Flipkart देने वाला है ये खास डिस्काउंट, लॉन्च से पहले देखें

यह भी सामने आ रहा है कि iPhone 14 और iPhone 14 Max को एक साल पुराने Apple A15 बायोनिक चिपसेट के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। 

https://twitter.com/mingchikuo/status/1503033974473760768?ref_src=twsrc%5Etfw

Ming-Chi Kuo का कहना है कि आईफोन 14 सीरीज में कुछ इस प्रकार से डिस्प्ले साइज़ मिलने वाला है। 6.1 इंच का डिस्प्ले आईफोन 14, 6.7 इंच का आईफोन 14 मैक्स, 6.1 इंच का आईफोन 14 प्रो और 6.7 इंच का आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होगा। इन चार नए iPhones में से केवल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max ही Apple A16 बायोनिक चिपसेट से लैस होंगे। बाकी के दो फोंस में आपको पुराने साल का प्रोसेसर मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि प्रोसेसर में यह एक बड़ा अंतर होने वाला है, जो आपको यहाँ देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा, प्रो मॉडल में LPDDR5 रैम भी हो सकता है जबकि आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में केवल LPDDR4X मेमोरी होगी। LPDDR5 सैद्धांतिक रूप से LPDDR4x की रुलना में 1.5x गुना ज्यादा स्पीड प्रदान करता है। इसके अलावा यह 30 प्रतिशत अधिक ज्यादा कुशल भी है। 

इस बीच, अधिकतम रैम का साइज़ केवल 6GB होगा, पहले की अफवाहों के विपरीत यह जानकारी मिल रही है, असल में पहले 8GB रैम ऑप्शन को देखा गया था। इन फोंस को सितंबर लॉन्च इवेंट के दौरान ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि ऐसा तब होने वाला है, जब चीजें ऐसे ही चलती रहें। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :