6000mAh बैटरी वाले इस गेमिंग फोन की कीमत में गिरावट, 18 हजार वाला फोन 10 हजार में बनाएं अपना
यह फोन 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
अमेज़न की डील में यह 28% डिस्काउंट के साथ केवल 12,998 रुपए में उपलब्ध है।
यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ तेज परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग का वादा करता है।
iQOO Z9x 5G को कुछ ही महीनों पहले भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन अभी अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत में भारी कटौती देखी गई है। यह अपनी असली कीमत से 28 प्रतिशत सस्ता मिल रहा है। अभी खरीदने पर आप कई ऑफर्स के साथ इसे 10 हजार रुपए से भी कम दाम में अपना बना सकते हैं। वो कैसे? आइए मैं बताती हूँ।
iQOO Z9x 5G Amazon Price Cut
आईकू का यह डिवाइस आमतौर पर 17,999 रुपए में आता है, लेकिन अभी अमेज़न की डील में यह 28% डिस्काउंट के साथ केवल 12,998 रुपए में उपलब्ध है। इसी के साथ, अगर आप HDFC, ICICI, IDFC फर्स्ट और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको 1250 रुपए तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसे देकर भी बदले में 12,250 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। यहाँ से खरीदें!
इतना ही नहीं, अगर आप एक बार में पूरे पैसे नहीं देना चाहते तो आप 630 रुपए की शुरुआती EMI पर इसे खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी आपको नौ-कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी दे रही है। इस हैंडसेट को टॉर्नैडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन पर दिया जा रहा है। अगर आप इससे ज्यादा रैम चाहते हैं तो 6GB रैम वर्जन 24 प्रतिशत छूट पर 14,498 रुपए में मिल रहा है। इसका एक 8GB रैम मॉडल भी मौजूद है जिसे अभी 20 प्रतिशत छूट के साथ 15,998 रुपए में खरीदा जा सकता है।
iQOO Z9x को क्यों खरीदना चाहिए?
यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ तेज परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग का वादा करता है। इसकी एक बड़ी खासियत इसकी 6.72-इंच LCD डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद अनुभव देती है और इसे 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का भी साथ दिया गया है। यह फोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP64-रेटेड है।
यह स्लीक स्मार्टफोन फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर शामिल है, जो शार्प और विस्तृत तस्वीरें लेता है। हालांकि, सेल्फ़ी कैमरा केवल 8MP का है। आखिर में यह हैंडसेट एक 6000mAh की बड़ी बैटरी पर चलता है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile