iQOO Z9 5G Launch: भारत में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार iQOO का नया मिड-रेंज फोन, देखें लॉन्च डेट

iQOO Z9 5G Launch: भारत में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार iQOO का नया मिड-रेंज फोन, देखें लॉन्च डेट
HIGHLIGHTS

iQOO भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

कम्पनी ने आइकू इंडिया वेबसाइट और अमेज़न पर इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बना दी है।

इसकी कीमत 25000 रुपए के अंदर रखे जाने की उम्मीद है।

iQOO भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग iQOO Z9 5G भारत में कम्पनी के Z-सीरीज लाइनअप में एक नया एडिशन होगा। कम्पनी ने आइकू इंडिया वेबसाइट और अमेज़न पर इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बना दी है। आइए इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर सभी डिटेल्स जानते हैं।

iQOO Z9 5G की भारतीय लॉन्च डेट

आइकू का यह 5G स्मार्टफोन भारत में 12 मार्च को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 25000 रुपए के अंदर रखे जाने की उम्मीद है। यह अपकमिंग हैंडसेट अमेज़न, आइकू की आधिकारिक वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: एक रिचार्ज में सालभर की छुट्टी, Prime Video का फ्री एक्सेस भी! ये है Vodafone Idea का सुपर से ऊपर प्लान

iQOO Z9 के स्पेसिफिकेशन्स

आइकू ने अपने अपकमिंग Z9 स्मार्टफोन को अमेज़न और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टीज़ किया है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में एक ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा और कम्पनी के अनुसार यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक Sony IMX882 सेंसर से लैस होगा।

कम्पनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट के साथ Sony IMX882 सेंसर के साथ आएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन 8GB रैम और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 1.5K OLED डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 vs OnePlus 12 vs Samsung Galaxy S24: किसी की डिस्प्ले तो किसी का कैमरा है बेस्ट, आप किसे चुनेंगे?

इसी बीच, आइकू ने हाल ही में भारत में अपने Neo 9 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। यह नया लॉन्च हुआ हैंडसेट ड्यूल चिप के साथ आता है और सुपर कम्प्यूटिंग चिप Q1 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है। iQoo Neo 9 Pro दो वेरिएन्ट – 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 34,999 रुपए और 36,999 रुपए रखी गई है।

इसमें 6.78-इंच 144Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1260 x 2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन 5160mAh बैटरी पर चलता है जो 120W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo