iQOO Z7x 5G (Vivo I2216 मॉडल नंबर के साथ) को सिंगल कोर टेस्ट में 905 स्कोर मिला है
iQOO Z7x 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित FunTouchOS 13 पर काम करता है
iQOO अपने मिड-रेंज iQOO Z7x 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने पर काम कर रहा है और साथ ही इसे कुछ ग्लोबल बाजार में भी पेश किया जाएगा। अगर पिछली रिपोर्ट की बात करें तो डिवाइस को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z7x 5G को गीकबेंच पर देखा गया है जो फोन के खास स्पेक्स और परफॉरमेंस की ओर इशारा देता है लेकिन इससे पता चलता है कि डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
iQOO Z7x 5G गीकबेंच लिस्टिंग से खास स्पेक्स का पता चला
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO Z7x 5G (Vivo I2216 मॉडल नंबर के साथ) को सिंगल कोर टेस्ट में 905 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,137 स्कोर मिले हैं। मॉडल नंबर भारतीय वेरिएंट की ओर इशारा करता है।
iQOO Z7x 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित FunTouchOS 13 पर काम करता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा और इसे 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस के कुछ दूसरे वेरिएंट भी एंट्री ले सकते हैं।
iQOO Z7x 5G में 6.65 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा जिसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा।
iQOO Z7x 5G में 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जहां तक बैटरी की बात ही, डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी और इसे USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।