iQOO Z7x 5G के भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट की जानकारी मिली, मिलेंगे ये स्पेक्स

Updated on 31-Mar-2023
HIGHLIGHTS

iQOO Z7x 5G को गीकबेंच पर देखा गया है

iQOO Z7x 5G (Vivo I2216 मॉडल नंबर के साथ) को सिंगल कोर टेस्ट में 905 स्कोर मिला है

iQOO Z7x 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित FunTouchOS 13 पर काम करता है

iQOO अपने मिड-रेंज iQOO Z7x 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने पर काम कर रहा है और साथ ही इसे कुछ ग्लोबल बाजार में भी पेश किया जाएगा। अगर पिछली रिपोर्ट की बात करें तो डिवाइस को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z7x 5G को गीकबेंच पर देखा गया है जो फोन के खास स्पेक्स और परफॉरमेंस की ओर इशारा देता है लेकिन इससे पता चलता है कि डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। 

इसे भी देखें: Apple iPhone 14 खरीदें अब तक की सबसे सस्ती कीमत में, इस जगह मची है लूट

iQOO Z7x 5G गीकबेंच लिस्टिंग से खास स्पेक्स का पता चला

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO Z7x 5G (Vivo I2216 मॉडल नंबर के साथ) को सिंगल कोर टेस्ट में 905 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,137 स्कोर मिले हैं। मॉडल नंबर भारतीय वेरिएंट की ओर इशारा करता है। 

iqoo z7iqoo z7

iQOO Z7x 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित FunTouchOS 13 पर काम करता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा और इसे 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस के कुछ दूसरे वेरिएंट भी एंट्री ले सकते हैं। 

इसे भी देखें: Amazon Smartphone EMI Carnival Sale: इन तीन फोन्स पर बेस्ट डील

iQOO Z7x 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z7x 5G में 6.65 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा जिसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। 

iQOO Z7x 5G में 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जहां तक बैटरी की बात ही, डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी और इसे USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

इसे भी देखें: नए लॉन्च हुए Redmi Note 12 4G को कितनी टक्कर दे पा रहे हैं ये दो 5G फोंस, देखें अंतर

Via

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :