iQOO Z7 में मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग
भारत में लॉन्च हो रहे iQOO Z7 से अलग होगा ये मॉडल
लंबे समय की अफवाहों और टीज़र के बाद, iQOO ने 20 मार्च को चीन में मिड-रेंज Z7 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। Z7 उस मॉडल से अलग है जो 21 मार्च को भारत में लॉन्च हो रहा है, और यह Z6 और Z6x मॉडल की जगह लेगा जिसे पिछले साल चीन में पेश किया गया था।
iQOO ने पुष्टि की है कि Z7 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बात करें Z7X की तो इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है लेकिन इसे 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है जबकि Z6X को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था।
लीकर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, iQOO Z7 में FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले मिलेगी और यह स्नैपड्रैगन 782G SoC द्वारा संचालित होगा। इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा और फोन में OIS के साथ 64MP का मुख्य कैमरा मिलेगा।