iQOO Z7 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल हो सकता है iQOO Z7s, ब्लूटूथ SIG पर आया नजर

iQOO Z7 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल हो सकता है iQOO Z7s, ब्लूटूथ SIG पर आया नजर
HIGHLIGHTS

ब्लूटूथ SIG पर देखा गया है iQOO Z7 सीरीज का नया मॉडल

iQOO Z7s में ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट होने का संकेत मिला

iQOO Z7s कीमत हो सकती है iQOO Z7 और iQOO Z7x से भी कम

iQOO ने हाल ही में दो मिड-रेंज स्मार्टफोंस iQOO Z7 5G और iQOO Z7x लॉन्च किए थे। ये डिवाइसेज़ आकर्षक हार्डवेयर और किफायती कीमत के साथ आते हैं। हालांकि, Vivo का ये लाइनअप यहीं खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि इसका एक नया मॉडल iQOO Z7s ब्लूटूथ SIG पर देखा गया है जिससे इसके जल्द होने का संकेत मिला है। 

Bluetooth SIG पर लिस्टेड हुआ iQOO Z7s 

iQOO Z7s को I2223 मॉडल नंबर के साथ ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर देखा गया है जिससे संकेत मिला है कि डिवाइस में ब्लूटूथ 5.1 होगा। यह हैंडसेट पहली बार ऑनलाइन नजर आया है इसलिए इसे लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

iQOO Z7 5G

iQOO Z7s के मोनिकर के आधार पर हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह सीरीज का एक और मिड-रेंजर होगा। हालांकि, इसकी कीमत iQOO Z7 और iQOO Z7x से भी कम रखी जा सकती है। 

iQOO Z7 पहले ही एक बजट ऑप्शन है जिसका भारतीय वेरिएंट एक बढ़िया किफायती 5G स्मार्टफोन होने के साथ सभी तरह के यूजर्स के लिए उचित है। केवल इसका कम क्वालिटी वाला कैमरा और परेशान करने वाले FuntouchOS ऐड इसके माइनस पॉइंट हैं। 

याद दिला दें कि इस स्मार्टफोन में 6.64-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का भारतीय वेरिएंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Via

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo