iQOO Z7 Pro vs Realme 11 Pro: iQOO का नया नवेला फोन Realme के धुरंधर पर पड़ा भारी, कौन किसे देगा मात?

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

iQOO ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro लॉन्च किया है।

Realme 11 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है।

Realme 11 Pro को 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो 67W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है।

iQOO ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro लॉन्च किया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन जो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया है। अपनी कीमत के आधार पर यह हैंडसेट Realme के मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme 11 Pro को तगड़ा मुकाबला देगा। इसलिए आज हमने इन दोनों फोन्स की आपस में तुलना की है ताकि आपको अपने लिए सही फोन चुनने में मदद मिल सके। 

यह भी पढ़ें: तहलका मचाने आ रहा Tecno का पहला Rollable स्मार्टफोन, ऑफिशियल वीडियो में दिखा धमाकेदार लुक

iQOO Z7 Pro vs Realme 11 Pro: डिस्प्ले

iQOO Z7 Pro में  6.78-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 2400×1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। वहीं Realme 11 Pro इससे थोड़ी छोटी 6.7-इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 2412x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है। इसके अलावा दोनों फोन्स 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। 

iQOO Z7 Pro vs Realme 11 Pro: परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए iQOO Z7 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है, जबकि दूसरा फोन Realme 11 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों ही डिवाइस एंड्रॉइड 13 os के साथ आते हैं। 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 camera details: अभी चेक करें किन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन्स पर बाप

iQOO Z7 Pro vs Realme 11 Pro: कैमरा

iQOO और Realme दोनों ने ही अपने फोन्स में सेल्फ़ी लेने के लिए 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया है। दूसरी ओर मेन कैमरा की बात करें तो iQOO Z7 Pro को 64MP + 2MP ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जबकि Realme 11 Pro में 100MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का दूसरा कैमरा मिल रहा है। 

iQOO Z7 Pro vs Realme 11 Pro: बैटरी

स्मार्टफोन्स को पॉवर देने के लिए iQOO Z7 Pro में 4600mAh बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Realme 11 Pro को 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो 67W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :