तगड़े 3D Curved Display iQOO Z7 Pro खरीदें बेहद सस्ते में, Amazon Sale में Dhamaka Offer | Tech News

Updated on 04-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Amazon Sale में iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन को इस समय बेहद सस्ते में बेचा जा रहा है।

iQOO Z7 Pro पर लगभग 89% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

iQOO Z7 Pro की खासियत इसका 16GB रैम और 3D Curved Display से लैस होना है।

Amazon India की Amazon Great Indian Festival Sale 2023 को 8 October को शुरू होना है। हालांकि अगर आप Amazon Prime के सदस्य हैं तो आपको एक दिन पहले ही यानि 7 October को ही सेल का early access मिल जाने वाला है।

आपको बताया देते है कि की स्मार्टफोन्स पर Amazon India पर Amazon Sale के दौरान लगभग 89% का डिस्काउंट दिया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: अब Nokia के इस फोन से फटाफट कर पाएंगे UPI Payments, शामिल हुआ ये जबरदस्त फीचर | Tech News

iQOO Z7 Pro Amazon Sale

Amazon Sale में हजारों प्रोडक्टस पर तगड़े ऑफर मिलेंगे। जैसा Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन सस्ते में मिलने वाला है, इसके अलावा Motorola Razr 40 स्मार्टफोन्स पर भी डील मिलेगी।

यहाँ आपको बताया देते है कि इसके अलावा Amazon Sale में Laptops के अलावा Smartwatches और अन्य बहुत से ब्रांडस और प्रोडक्टस पर धमाका छूट मिलने वाली है। इसके अलावा SBI Card धारकों को 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी इस सेल में मिलने वाला है।

iQOO Z7 Pro मिलेगा बेहद सस्ता (iQOO Z7 Pro huge discount on Amazon Sale)

iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन को सेल के दौरान 21499 रुपये की कीमत में सभी बैंक ऑफर के साथ सेल किया जाने वाला है। हालांकि इस फोन की कीमत 26999 रुपये के आसपास है। अगर इस फोन के स्पेक्स की बात करें तो आपको बताया देते है कि फोन में एक 6.74-इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है। फोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यहाँ से खरीदें!

iQOO Z7 Pro Amazon Sale heavy discount and offer

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 और Samsung Galaxy S23 FE इस महीने होंगे लॉन्च, कंपनी देने आ रहे Vivo और Oppo के ये फोन | Tech News

कैमरा की बात करें तो इस फोइन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 64MP का OIS कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का अन्य सेन्सर भी है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में 4600mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 66W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :