iQOO की ओर से अभी हाल ही में India Smartphone Market में iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन को Launch किया गया था। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। iQOO Z7 Pro 5G को इंडिया में 23000 रुपये के Price in India टैग के साथ लॉन्च किया गया है। अगर iQOO की मानें तो iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में लगभग 728000 पॉइंट्स मिले हैं। इसी कारण इस सेगमेंट में इस फोन को एक दमदार फोन कहा जा रहा है। आज हम iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ OnePlus Nord CE 3 की तुलना करने वाले हैं। OnePlus Nord CE 3 को 26999 रुपये के शुरुआती Price in India में लॉन्च किया गया था। अब यहाँ सवाल उठता है कि Which phone is equal to OnePlus Nord? तो इसका जवाब होगा कि iQOO Z7 Pro 5G के जैसा है।
यह भी पढ़ें: Samsung के ये Budget Smartphones बाजार में मचा रहे तहलका, एक से एक Excellent Feature शामिल, देखें लिस्ट
iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन को ग्लास बैक के साथ दो अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को Blue lagoon और Graphite Matte कलर में खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता देते है कि iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन का Blue Lagoon Color ऑप्शन डुअल टोन फिनिश में आता है। इसके अलावा इसके बैक पर एक रेकटेंग्युलर कैमरा सेटअप को दकहया जा सकता है, इसमें दो कैमरा के साथ एक LED Flash ring भी है।
OnePlus Nord CE 3 Design की बात करें तो इस फोन में एक परंपरागत Nord Design मिलता है। OnePlus Nord CE 3 Design हूबहू Nord 3 से मेल खाता है। इस फोन में भी दो कैमरा सिंग मिलते हैं, जो वर्टिकल रखे गए हैं। इतना ही नहीं आपको इसके साथ ही एक LED Flash Light भी नजर आती है। OnePlus Nord CE 3 को भी दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन को Aqua Surge और Gray Shimmer कलर में खरीद सकते हैं।
iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन की Display के साथ HDR10+ सपोर्ट के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 के साथ FunTouchOS 13 पर पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: OMG! इतने में मिलेगा iPhone 15, Launch event से पहले Leaked हुआ Price | Tech News
OnePlus Nord CE 3 (Which phone is better Nord or Nord CE?) की अगर बात करें तो इस फोन में भी वैसी ही डिस्प्ले मिलती है, जैसी हम ऊपर देख चुके हैं। हालांकि इसका साइज़ कुछ अलग है, फोन में एक 6.7-inch की डिस्प्ले मिलती है, जो Curved नहीं है। फोन को OxygenOS 13.1 के साथ Android 13 पर लॉन्च किया गया है।
iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ ही 9GB की रैम के अलावा 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम के अलावा 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है।
iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में एक Dual Camera Setup मौजूद है। इस फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। यह स्मार्टफोन एक 16MP सेल्फ़ी कैमरा पर चलता है।
इसके अलावा अगर OnePlus Nord CE 3 की चर्चा की जाए तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 4600mAh की बैटरी मिलती है। इतना ही नहीं, अगर हम OnePlus Nord CE 3 की चर्चा करें तो OnePlus Nord CE 3 battery के मामले में एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है, यह 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
यह भी पढ़ें: Moto G54 5G vs Realme Narzo 60x 5G: दोनों फोन्स की हुई launching, देखें India Price