iQOO ने आज भारत में iQOO Z7 Pro 5G (iQOO Z7 Pro 5G India Launch) (iQOO Z7 Pro 5G India Price) को लॉन्च करके अपने नाम को स्मार्टफोन इंडस्ट्री के उन बड़े नामों में जोड़ लिया है जो भारत में 30,000 रुपए के अंदर कर्व्ड स्क्रीन ऑफर करते हैं। यह हैंडसेट 3D कर्व्ड सुपर विज़न डिस्प्ले के साथ के साथ आया है जो धांसू व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। तो चलिए अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत देखते हैं।
यह भी पढ़ें: महंगे से महंगे फोन्स को मात देने आ रहा Motorola का नया स्मार्टफोन, ये है India Launch Date
नए लॉन्च हुए iQOO Z7 Pro में 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिल रही है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। साथ ही इसमें 1200Hz इन्सटेन्ट टच सैम्पलिंग रेट भी दिया है।
परफॉरमेंस के लिए iQOO Z7 Pro 5G में 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट लगाया गया है जो AnTuTu में लगभग 7 लाख स्कोर हासिल कर चुका है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित FunTouchOS 13 पर काम करता है।
अब बात करें कैमरा विभाग की, तो Z7 Pro के बैक पर 64MP प्राइमरी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) लेंस और 2MP सेकंडरी लेंस के साथ Aura फ्लैश लाइट शामिल है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर 16MP सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: India-Pakistan का एशिया कप मैच देखने के लिए Perfect रहेंगे ये 5 स्मार्टफोन
iQOO के इस नए स्मार्टफोन में 4600mAh बैटरी दी गई है जो 66W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और चार्जिंग के लिए USB Type-C port मिल रहा है।
iQOO Z7 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है जबकि दूसरा मॉडल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 24,999 रुपए में आया है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स की मदद से आप 2000 रुपए तक का इन्सटेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Amazon India और iQOO India के आधिकारिक चैनल्स पर 5 सितंबर, दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे आप दो शेड्स Graphite Matte और Blue Lagoon में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Google ने कर दिया बड़ा ऐलान, इस दिन आएगी Google Pixel 8 Series, कहीं फीका न पड़ जाए iPhone 15 का लॉन्च