iQOO की ओर से अभी हाल ही में iQOO Z7 Pro 5G India Launch को अनजाम दिया था। iQOO Z7 Pro 5G Price In India को देखें तो यह एक बजट स्मार्टफोन है। हालांकि iQOO Z7 Pro 5G Performance को देखें तो यह कम कीमत में भी अच्छी खासी परफॉरमेंस ऑफर करता है। iQOO Z7 Pro 5G को AnTuTu लिस्टिंग में 728000 पॉइंट्स प्राप्त हुए, यह 25000 रुपये के अंदर की कीमत में सबसे ज्यादा स्कोर है। हम 5 सितंबर को iQOO Z7 Pro 5G के साथ Amazon India पर लाइव जाने वाले हैं। आप यहाँ क्लिक करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ये डिलीट करो, वो डिलीट करो! अब नहीं रहेगी स्टॉरिज की टेंशन, सैमसंग ला रहा 2TB स्टॉरिज वाला धांसू स्मार्टफोन
iQOO Z7 Pro 5G Offer And Discount की बात करें तो इस फोन को ब्रांड की ओर से कई बैंक ऑफर के साथ पेश किया गया है। आइए जानते है कि iQOO Z7 Pro 5G specifications कैसे हैं, iQOO Z7 Pro 5G Price India क्या है और iQOO Z7 Pro 5G availability डिटेल्स क्या हैं।
iQOO Z7 Pro 5G को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, यह Blue Lagoon और Graphite Matte ऑप्शन में आता है। iQOO Z7 Pro 5G Design की चर्चा करें तो यह डुअल टोन डिजाइन में आता है। फोन में एक पंच-होल डिजाइन है जिसमें कैमरा को मिडल में रखा गया है।
iQOO Z7 Pro 5G में एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। iQOO Z7 Pro 5G Processor आदि को देखें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर भी मिलता है। फोन में 8GB, 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 8GB, 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है। iQOO Z7 Pro 5G में एक 4600mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
iQOO Z7 Pro 5G Camera आदि को देखें तो इस फोन में एक 64MP का मेन कैमरा सेटअप है, साथ ही फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। इतना ही नहीं iQOO Z7 Pro 5G camera में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Disney+ Hostar अब फ्री में दिखाएगा Asia Cup और Cricket World Cup 2023, JioCinema से होगी कड़ी टक्कर
अगर हम iQOO Z7 Pro 5G Price In India के बात करें तो इस फोन को 23999 रुपये की शुरुआती कीमट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन का 256GB मॉडल 24999 रुपये में आता है। कंपनी फोन पर ICICI और HDFC Bank Cards पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। iQOO Z7 Pro 5G sale की बात करें तो इस फोन को Amazon India और iQOO के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है।