20 हजार की रेंज में आने वाला है iQOO का नया 5G फोन, 21 मार्च को होगा लॉन्च, देखें डिजाइन

20 हजार की रेंज में आने वाला है iQOO का नया 5G फोन, 21 मार्च को होगा लॉन्च, देखें डिजाइन
HIGHLIGHTS

iQOO Z7 को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा

आगामी स्मार्टफोन 20,000 रुपये की श्रेणी में लॉन्च किया जाएगा

iQOO Z7 मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 5G चिपसेट द्वारा संचालित होगा

स्मार्टफोन ब्रांड iQOO जल्द ही iQOO Z7 5G को पेश करने वाला है। कंपनी के CEO Nipun Marya ने लॉन्च की तारीख, कीमत और स्मार्टफोन के मुख्य स्पेक्स का खुलासा किया है। स्मार्टफोन का डिजाइन भी सामने आया है और 21 मार्च को स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

iQOO Z7 स्पेक्स व कीमत  

iQOO Z7 को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसी बीच, Gadgets360 के साथ एक इंटरव्यू में Maurya ने कहा कि आगामी स्मार्टफोन 20,000 रुपये की श्रेणी में लॉन्च किया जाएगा। ऑनलाइन उपलब्धता की बात करें तो स्मार्टफोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

Maurya ने बताया कि आगामी स्मार्टफोन को AMOLED डिस्प्ले का साथ दिया जाएगा और इसके साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलेगा। स्मार्टफोन में 64MP का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ कैमरा सेटअप मिलेगा। 

iQOO Z7

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

CEO के मुताबिक, iQOO Z7 मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 5G चिपसेट द्वारा संचालित होगा और 44W फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ आएगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि फोन को लगभग 25 मिनट में 1 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। 

इसी बीच अन्य रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि फोन में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz मिलेगी और इसे 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 5G चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज इंटर्नल स्टॉरिज मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

iQOO Z7 डिजाइन 

आगामी iQOO Z7 के सेल्फी कैमरा को वॉटर ड्रॉप नौच में रखा जाएगा। वॉल्यूम और पॉवर बटन को डिवाइस के दाईं ओर रखा गया है। डिवाइस का पूरा डिजाइन आगे चल कर सामने आने की उम्मीद है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo