digit zero1 awards

आज 12 बजे शुरू होगी iQOO Z6 Lite 5G की सेल, Amazon दे रहा है यह ऑफर

आज 12 बजे शुरू होगी iQOO Z6 Lite 5G की सेल, Amazon दे रहा है यह ऑफर
HIGHLIGHTS

Amazon India पर शुरू होगी iQOO Z6 Lite 5G की सेल

iQOO Z6 Lite 5G की पहली सेल दोपहर 12:15 बजे होगी शुरू

iQOO Z6 Lite 5G की कीमत है Rs 13,999

iQOO Z6 Lite 5G भारत में पहली बार सेल के लिए आ रहा है। याद दिला दें, हैंडसेट ने कुछ दिन पहले एंट्री ली थी और Z6 लाइनअप के तहत कंपनी का चौथा डिवाइस है। बताते चलें, ब्रांड के पास पहले से ही iQOO Z6, iQOO Z6 5G, और iQOO Z6 Pro 5G भारत में Z6-सीरीज के तहत मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale में लॉन्च हो सकता है OnePlus का नया फोन

iQOO Z6 Lite 5G ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ ग्लोबल एंट्री ली थी। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन देश का पहला iQOO स्मार्टफोन है जो बॉक्स में चार्जर ऑफर नहीं करता है। चलिए जानते हैं iQOO Z6 Lite 5G की कीमत, ऑफर और स्पेक्स व फीचर्स के बारे में…

iQOO Z6 Lite 5G की सेल दोपहर 12:15 बजे शुरू होगी और इसे Amazon India पर सेल किया जाएगा। 

iQOO Z6 Lite

iQOO Z6 Lite प्राइस 

iQOO Z6 Lite 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 है। हैंडसेट के 6GB + 128GB वेरिएंट को Rs 15,499 में सेल किया जाएगा। 

लॉन्च ऑफर के तहत, iQOO ने SBI के साथ साझेदारी की है जिसके तहत ग्राहक iQOO Z6 Lite पर Rs 2,500 का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर उपलब्ध है। ध्यान देना होगा कि SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर 14 से 15 सितंबर के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, iQOO Z6 Lite ग्राहक, कॉम्बो ऑफर के तौर पर Rs 399 की कीमत में 18W फास्ट चार्जिंग एडाप्टर खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: मात्र 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Realme का 4G फोन, देखें इस नए नवेले फोन के फीचर

iQOO Z6 Lite स्पेसिफिकेशन 

iQOO Z6 Lite 5G में क्वालकॉम का नया एंट्री-लेवल 5G चिपसेट, स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 शामिल है। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जो इसे देश के सबसे किफायती 5G फोन में से एक बनाता है। फोन के फ्रंट पर 6.58 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस पैनल पर रियर में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह सब 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। अतिरिक्त फीचर्स में अतिरिक्त 2GB वर्चुअल मेमोरी के लिए एक रैम बूस्टर, एक अल्ट्रा गेम मोड और लंबे समय तक पीक परफॉरमेंस के लिए फौर कम्पोनन्ट कूलिंग सिस्टम शामिल है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo