Rs 15000 में सबसे फास्ट 5G फोन की पहली सेल है आज, साथ ही मिलेगा Rs 2000 तक इंस्टेंट डिस्काउंट

Rs 15000 में सबसे फास्ट 5G फोन की पहली सेल है आज, साथ ही मिलेगा Rs 2000 तक इंस्टेंट डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

iQoo Z6 5G की पहली सेल है आज

Amazon पर सेल में आ रहा है iQoo Z6 5G

HDFC कार्ड से iQoo Z6 5G खरीदने पर मिलेगा Rs 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट

iQoo Z6 5G को आज सेल में लाया जा रहा है। स्मार्टफोन को अमेज़न (Amazon) पर सेल किया जाएगा। याद दिला दें, स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि यह Rs 15000 की श्रेणी में सबसे सस्ता 5G फोन है।

iQoo Z6 5G की कीमत (iQOO Z6 5G Price)

iQoo Z6 5G हैंडसेट क्रोमेटिक ब्लू और डायनेमो ब्लैक कलर में आया है। फोन को आज अमेज़न (Amazon) और iQoo की आधिकारिक वैबसाइट पर सेल किया जाएगा। फोन के 4GB/6GB/8GB रैम वेरिएंट की कीमत क्रमश: Rs 13,999, Rs 14,999 और Rs 15,999 रखी गई है। यहां से खरीदें 

अगर आप डिवाइस को एचडीएफ़सी (HDFC) बैंक कार्ड और EMI पर इस फोन को खरीदते हैं तो Rs 2000 तक इंस्टेंट डिस्काउंट (Instant Discount) पा सकते हैं। इसके अलावा, 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI पर भी फोन खरीदा जा सकता है। साथ ही प्राइम मेम्बर्स को 6 महीने तक की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट (free screen replacement) भी मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें: Redmi जल्द एक नए स्मार्टफोन से उठाएगा पर्दा, बजट सेगमेंट में धाक जमाएगा नया फोन

iQoo Z6 5G first sale

iQOO Z6 5G स्पेक्स (iQOO Z6 5G Specs)

iQOO Z6 5G ड्यूल सिम वाला फोन है जो एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है। डिवाइस में 6.58 इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टक्फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने नया दमदार 5G फोन किया लॉन्च, Rs 35000 की श्रेणी में ये स्पेक्स करता है ऑफर…

कैमरा  की बात करें तो डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा मिल रहा है। फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP बोकेह लेंस मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo