iQoo Z5 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र, क्या कंपनी ला रही है जल्द नया स्मार्टफोन?

iQoo Z5 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र, क्या कंपनी ला रही है जल्द नया स्मार्टफोन?
HIGHLIGHTS

iQoo Z5 Pro का आधिकारिक लुक आया सामने

टिप्सटर ने शेयर की Vivo V2148A (PD2148) की जानकारी

iQoo phone प्ले कंसोल पर V2148A मॉडल नंबर के साथ दिखा

iQoo Z5 Pro (आईकू Z5 प्रो) के स्पेक्स और आधिकारिक तस्वीर गूगल प्ले कंसोल (Google Play Console) पर देखी गई है। नया iQoo phone प्ले कंसोल पर V2148A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। डिवाइस को IMEI डाटाबेस और चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर देखा गया है। यह मॉडल नंबर नए iQoo Z5 Pro (आईकू Z5 प्रो) से जुड़ा है जो पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, iQoo Z5 Pro (आईकू Z5 प्रो) को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने फिर उठाया बड़ा कदम, अब अपने यूजर्स के लिए ये का भी करेगी कंपनी, देखें कैसे पिछड़ रहे Jio-Airtel

टिप्स्टर Mukul Sharma ने Vivo V2148A (PD2148) की लिस्टिंग को गूगल प्ले कंसोल (Google Play Console) पर स्पॉट किया है। टाइटल से यह फोन विवो का नया डिवाइस लगता है लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह iQoo Z5 Pro होगा। V2148A मॉडल नंबर गूगल पालि सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट पर भी उपलब्ध है लेकिन इसके साथ iQoo की ब्रांडिंग का कोई संबंध नहीं मिला है। यह भी पढ़ें: WhatsApp चैट बैकअप अब आपकी सोच से ज़्यादा होगी सुरक्षित, बेहद शानदार फीचर ला रहा है व्हाट्सऐप

iQoo Z5 Pro Specs (आईकू Z5 प्रो स्पेसिफिकेशन)

Mukul Sharma ने गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें Vivo V2148A को देखा गया है। Vivo V2148A असल में iQoo Z5 Pro ही हो सकता है। लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेक्स से पर्दा उठा है। डिवाइस ओक्टा-कोर क्वालकॉम SM7325 SoC द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। आगामी फोन (upcoming phone) एंडरोइड 11 (android 11) पर काम करेगा। यह भी पढ़ें: लॉन्च में देरी के बाद कम नहीं ज्यादा कीमत में लॉन्च हो सकता है Jio Phone Next, देखें क्या हो सकती है कीमत

Google Play Console ने आधिकारिक इमेज साझा की है जिससे फोन के डिज़ाइन का पता चला है। डिवाइस में होल-पंच डिज़ाइन की कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है। यह भी पढ़ें: Vi की तगड़ी चाल से मुश्किल में पड़ गए Airtel-Jio, देखें Vi ने का किया है धमाका

iqoo z5 pro

पिछली रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि iQoo Z5 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। डिवाइस को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ लाया जाएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिल रही है। यह भी पढ़ें: आखिर क्या होती है Refresh Rate? आपके यूसेज के हिसाब से कौन-सी रिफ्रेश रेट है आपके लिए सही? यहां जानें…

iQoo Z5 Pro के बारे में अधिक जानकारी सामने आना बाकी है। हालांकि फोन को कई साइट्स पर देखा गया है जिसमें चीन की TENAA और गीकबेंच शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस को चीन को चीन की कंपलसरी सर्टिफिकेट 3सी पर भी देखा गया है।  यह भी पढ़ें: फोन लॉक न हो तो भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका फोन, एक क्लिक में जाने क्या करना होगा

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo