लॉन्च से पहले ही सामने आया iQOO Z10 का इंडिया प्राइस, 7300mAh की पावरहाउस बैटरी के साथ होना है पेश

iQOO Z10 का इंडिया प्राइस लॉन्च से पहले ही सामने आया है।
इसके अलावा फोन के मुख्य स्पेक्स भी आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो गए हैं।
आइए जानते है कि IQOO Z10 का प्राइस क्या होने वाला है और इसके स्पेक्स कैसे होंगे।
iQOO Z10 संरतफोन को इंडिया में अगले महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, कंपनी की ओर से पहले ही फोन के कुछ स्पेक्स से पर्दा उठ चुका है, हालांकि, फोन में केवल इतना ही कुछ नहीं मिलने वाला है। एक नए लीक की माने तो फोन में आपको काफी कुछ अन्य भी मिलने वाला और अब तो यह भी सामने आ चुका है कि फोन का प्राइस क्या हो सकता है। आइए जानते है कि iQOO के इस फोन में आपको क्या फीचर मिल सकते हैं और इसका प्राइस क्या हो सकता है।
iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन हुए कन्फर्म
iQOO Z10 स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर में लॉन्च किया जा सकता है, इसे आप Stellar Black और Glacier Silver कलर में खरीद सकते हैं। पहले वैरिएन्ट में आपको स्लीक मैट फिनिश मिल सकती है, इसके अलावा दूसरा वाला ब्रेथटेकिंग हिमालय से प्रेरित है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन बेहद ही पतला यानि मात्र 7.89mm का होने वाला है, लेकिन इसके बाद भी इसमें एक 7300mAh की बैटरी हो सकती है। इस कारण ही इस फोन को इंडिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला सबसे पतला फोन भी माना जा रहा है।
🚀 The Undisputed Speed Champion! 🏆
— iQOO India (@IqooInd) March 28, 2025
Presenting the Fastest Smartphone in the Segment*—the #iQOOZ10, powered by the Snapdragon 7s Gen3 for unmatched speed and efficiency. Experience breakthrough performance that leaves everything else in the dust! ⚡
Launching on 11th April!… pic.twitter.com/0bC0LJ8iJN
अगर चार्जिंग क्षमता को देखते हैं तो iQOO Z10 में आपको 7300mAh की बैटरी के साथ 90W की FlashCharge क्षमता भी मिल सकती है। इस बैटरी को लेकर और इस चार्जिंग क्षमता को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 33 मिनट के समय में ही चार्ज किया जा सकता है। iQOO Z10 को अगर देखा जाए तो इस फोन में एक Quad Curved Panel होने वाला है, जो 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में फ्रन्ट कैमरा पर एक पंच-होल भी आपको मिल सकता है।
इसके अलावा iQOO Z10 को लेकर यह भी जानकारी मिल रही है कि फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। iQOO Z10 को इंडिया के बाजार में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है। अब देखना होगा कि आखिर इस फोन में आपको इसके अलावा भी क्या क्या मिलने वाला है।
iQOO Z10 का लीक प्राइस क्या है?
अगर हम Smartprix की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो सामने आ रहा है कि iQOO Z10 में आपको 128GB के साथ साथ 256GB तक की स्टॉरिज मिल सकती है। 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी 21,999 रुपये में इस रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च कर सकती है, हालांकि, इसपर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि यह फोन आपको इस डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये के प्राइस में मिल सकता है।
अभी के लिए आधिकारिक तौर पर फोन के प्राइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जैसा हर फोन के साथ होता है कि iQOO के फोन के लॉन्च के समय ही इसका असल प्राइस सामने आने वाला है। अभी के लिए लीक रिपोर्ट से तो यही जानकारी सामने आई है, जो सकता है कि आने वाले समय में भी फोन को लेकर कुछ सामने आ जाए।
यह भी पढ़ें: Google ने बैन कर दिए ये वाले 17 एप, क्या आप भी करते थे इस्तेमाल? देखें सभी ऐप्स के नाम और बैन होने का कारण
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile